कर्नाटक के शिवमोगा में कांग्रेस विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट करना भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ता को भारी पड़ गया. पोस्ट के बाद ना बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला करते हुए उसकी कार में तोड़फोड़ की गई और उसके साथ मारपीट को भी अंजाम दिया गया. हालांकि, पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक एक भाजपा कार्यकर्ता ने शिवमोगा जिले के भद्रावती में जुए की समस्या के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. पोस्ट के बाद उपद्रवियों ने भाजपा कार्यकर्ता की कार के शीशे तोड़ दिये. घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और भद्रावती न्यू टाउन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता ने कांग्रेस विधायक बीके संगमेश्वर के खिलाफ पोस्ट की थी. इससे ही बदमाश नाराज थे.
3 लोगों ने दिया हमले को अंजाम
विधायक के खिलाफ पोस्ट करने के बाद जिस बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला हुआ है, उसका नाम गोकुल बताया जा रहा है. वह भाजपा युवा मोर्चा का कार्यकर्ता है और भद्रावती के सिद्धपुरा में विश्वेश्वरैया लेआउट का निवासी है. बताया जा रहा है कि पोस्ट के विरोध में 3 लोगों ने गोकुल की कार का शीशा तोड़ दिया. वे बाइक पर आये और कार पर हमला कर दिया.
होटल में पिटाई करने का आरोप
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गोकुल पर कथित तौर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला किया था और एक होटल में पिटाई भी की. घायल गोकुल को मैकगैन अस्पताल शिवमोगा में ट्रांसफर कर दिया गया है.
तीनों आरोपियों की हुई पहचान
इस घटना पर शिवमोगा के एसपी ने कहा है कि कल न्यू टाउन पुलिस स्टेशन की सीमा में गोकुल कृष्ण की खड़ी कार पर पथराव करने वाले 3 व्यक्तियों की पहचान की गई है. तीनों आरोपियों के नाम गणेश (22), हर्ष (23) और नानजेगौड़ा (22) है.