scorecardresearch
 

केरल में तालाब में जा गिरी तेज रफ्तार कार, तीन युवकों की मौत

केरल के त्रिशूर में कार सवार तीन युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. दरअसल, तीनों युवक जब कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे तो अचानक से उनकी गाड़ी असंतुलित होकर तालाब में जा गिरी. इससे तीनों युवक पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

केरल के त्रिशूर में तेज रफ्तार कार तालाब में जा गिरी. जिस कारण कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. घटना कुडीकट्टूसेरी के माला इलाके की है. यहां रहने वाले टीटू, श्याम और जॉर्ज कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे. कार की रफ्तार काफी तेज थी. बीच में काफी तंग रास्ता आया, उस दौरान भी उनकी कार की रफ्तार तेज ही थी. तभी अचानक एक तालाब के पास अंसतुलित होकर कार उसमें जा गिरी.

Advertisement

घटना सोमवार देर रात की है. उस जगह इतनी आबादी भी नहीं है. जिस कारण हादसे का लोगों को पता नहीं चल पाया. लेकिन कुछ घंटे बाद कुछ लोगों ने देखा कि सड़क के पास बैरियर टूटा हुआ है. उन्होंने तालाब में देखा तो पाया कि एक कार वहां गिरी हुई है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पुलिस ने तीनों युवकों के शवों और कार को तालाब से बाहर निकाला. शवों की पहचान टीटू, श्याम और जॉर्ज के रूप में हुई. मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले में आगामी जांच जारी है.

उधर युवकों की मौत की खबर से उनके घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि तीनों युवक घर से कहीं घूमने के लिए निकले थे. लेकिन फिर उन्हें सीधे तीनों की मौत की खबर आई. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके घर के चिराग इस तरह उन्हें छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए चले जाएंगे.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement