scorecardresearch
 

केदारनाथ हेली सेवा के लिए दूसरे चरण की टिकट बुकिंग शुरू, IRCTC के जरिए करें बुक

श्रद्धालु आईआरसीटीसी की वेबसाइट से केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर से यात्रा करने के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. टिकटों की बुकिंग में पारदर्शिता और कालाबाजारी रोकने के लिए पहली बार ऑनलाइन टिकट बुकिंग का जिम्मा IRCTC को दिया गया है.

Advertisement
X
Kedarnath Dham (File Photo)
Kedarnath Dham (File Photo)

केदारनाथ हेली सेवा के लिए 18 अप्रैल से दूसरे चरण की टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. दूसरे चरण के लिए 1 मई से 7 मई के लिए टिकट बुक किए जाएंगे. इसके लिए श्रद्धालु आईआरसीटीसी की वेबसाइट से केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर से यात्रा करने के लिए टिकट बुक करा सकते हैं.  

बता दें कि यात्रा के दौरान शासन-प्रशासन को लगातार हेली सेवाओं को लेकर टिकटों को ब्लैक में बेचने की शिकायत मिलती थी. टिकटों की बुकिंग में पारदर्शिता और कालाबाजारी रोकने के लिए पहली बार ऑनलाइन टिकट बुकिंग का जिम्मा आईआरसीटीसी को दिया गया है. रेलवे की तर्ज पर अब आईआरसीटीसी से केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग की जा रही है.

मुख्यसचिव एस.एस.संधू का कहना है कि आईआरसीटीसी के पास टिकट बुक करने का अनुभव है, इसलिए उनको कॉन्ट्रेक्ट दिया है और अब शिकायतें मिलना भी बहुत कम हो गई हैं और जो फर्जी वेबसाइट हैं, उन्हें साइबर क्राइम सेल देख रहा है. अगर टिकट बुकिंग के दौरान कोई फर्जी वेबसाइट दिखती है तो उसके विरुद्ध एफआईआर करके कार्रवाई की जाएगी.

ऐसे करें बुकिंग

  • आईआरसीटीसी की www.heliyatra.irctc.co.in पर जाएं
  • सबसे पहले लॉग इन आईडी बनाएं
  • हेली ऑपरेटर कंपनी का चयन करें
  • यात्रा की तिथि और स्लॉट टाइम सलेक्ट करें
  • अब यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या और जानकारी देनी होगी 
  • इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
  • ओटीपी डालने के बाद टिकट राशि का ऑनलाइन भुगतान कर टिकट बुक होगा
  • बोर्डिंग के लिए टिकट के साथ आईडी दिखानी. जिसमें आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र को देना होगा.
 

Advertisement
Advertisement