scorecardresearch
 

नानी के हाथ-पैर बांधे, फिर लूटे जेवरात और कैश... 20 साल के युवक ने पत्नी संग मिलकर की वारदात

केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram Kerala) में एक युवक ने अपनी 85 साल की नानी के पास मौजूद जेवरात लूट लिए. इस घटना में युवक की पत्नी भी शामिल थी. लूट की घटना के बाद बुजुर्ग महिला थाने पहुंची और शिकायत की. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक और उसकी पत्नी को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने कपल को किया अरेस्ट. (Representational image)
पुलिस ने कपल को किया अरेस्ट. (Representational image)

केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर नानी के जेवरात लूट लिए. लूट से पहले युवक ने नानी के दोनों हाथ बांध दिए थे. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.  

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह मामला तिरुवनंतपुरम का है. यहां सरथ नाम का युवक अपनी पत्नी पार्वती और नानी यशोदा के साथ रह रहा था. सरथ और पार्वती की उम्र लगभग 20 वर्ष के आसपास है. सरथ की पत्नी पार्वती को पता चला कि नानी के पास जेवरात और नकदी है तो उसके मन में लालच आ गया.

यह भी पढ़ें: सिरफिरे ने ई-मित्र ऑपरेटर पर नुकीली चीज से किया अटैक, लूट के लिए नहीं बल्कि ये थी वजह...

पार्वती ने अपने पति सरथ को ये बात बताई तो वह भी लालच में पड़ गया. इसके बाद सरथ और पार्वती दोनों ने नानी के पास मौजूद जेवरात और कैश लूटने की साजिश रची. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने गुरुवार को बुजुर्ग महिला के दोनों हाथ बांध दिए और जबरन उसके सोने के गहने छीन लिए.

Advertisement

वहीं इसके बाद दोनों ने घर में रखी अलमारी तोड़ी और उसमें रखे 25,000 रुपये लेकर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद बुजुर्ग महिला यशोदा चीखती रही. लोगों को पता चला तो मौके पर पहुंचे और हाथ खोले. इसके बाद महिला जैसे तैसे पुलिस के पास पहुंची और पूरे मामले की शिकायत की.

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: PCS अधिकारी की गाड़ी से बत्ती-हूटर उतरवाने वाले दारोगा लाइन हाजिर, वाहवाही लूटने के लिए बनाया था वीडियो

पुलिस ने बुजुर्ग महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की  तलाश शुरू की. पुलिस ने पड़ताल के दौरान जेवरात लूटने वाले दोनों आरोपियों को तिरुवनंतपुरम के कजाककोट्टम से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि दोनों को रिमांड पर ले लिया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उलियाकोविल की रहने वाली बुजुर्ग महिला 85 वर्षीय यशोदा की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर युवक और उसकी पत्नी को अरेस्ट कर लिया गया है. नानी के साथ रह रही पार्वती को नानी के पास मौजूद सोने के गहने और पैसों के बारे में पता था. आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement