दिल्ली की तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद डीजी तिहाड़ एक्शन में हैं. उन्होंने तिहाड़ जेल में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं. उनके दिए आदेश के आधार पर 99 अफसरों और कर्मचारियों के तबादले हुए हैं. बता दें कि, डीजी तिहाड़ संजय बेनीवाल के आदेश पर गुरुवार को तबादले जारी किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सभी अफसरों व कर्मचारियों की जेलों को बदला गया है. बता दें कि ताजपुरिया की हत्या किए जाने के बाद बीते शुक्रवार (5 मई) को भी बड़ी कार्रवाई की गई थी. गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के वक्त तिहाड़ जेल में ड्यूटी पर तैनात तमिलनाडु विशेष पुलिस (टीएनएसपी) के सात कर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया था.
एक्शन लेने के लिए लिखा था पत्र
बता दें कि तिहाड़ जेल में तैनात तमिलनाडु स्पेशल पुलिस (TNSP) के सात कर्मियों को वापस तमिलनाडु भेज दिया गया है. ये एक्शन तिहाड़ के अंदर गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के मामले में लिया गया है. जेल अधिकारियों का कहना है कि जिस समय गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या हुई, उस समय तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के ये सात जवान वहीं मौजूद थे. इससे पहले डीजीपी (दिल्ली जेल) संजय बेनीवाल ने तमिलनाडु पुलिस को एक पत्र लिखकर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था.
एक जेल अधिकारी के हवाले से बताया था कि इस मामले को लेकर दिल्ली और तमिलनाडु पुलिस के अधिकारियों के बीच एक बैठक भी हुई थी. इस बैठक में तमिलनाडु पुलिस ने कथित तौर पर लापरवाही बरतने पर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लेने का आश्वासन दिया था.
2 मई को हुई थी टिल्लू की हत्या
बता दें कि, तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की 2 मई को हत्या कर दी गई थी. इसका आरोप कथित तौर पर गौगी गैंग के दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान पर लगा है. चारों से पूछताछ जारी है, इसमें कई खुलासे किए जा रहे हैं. इसी बीच ये भी सामने आया था कि हमलावर ताजपुरिया को पिछले दो से तीन साल से मारने का प्लान बना रहे थे. सोशल मीडिया पर तिहाड़ जेल का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया था, जिसमें ऐसा दिख रहा था कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर सुरक्षाकर्मियों के सामने उस वक्त भी हमला किया गया था, जब वे उसे चाकू मारने के बाद ले जा रहे थे.
गोल्डी बराड़ ने ली थी जिम्मेदारी
टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ का एक फेसबुक पोस्ट काफी वायरल होने लगा था. फेसबुक पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा था कि टिल्लू की हत्या हमारे भाई दीपक तीतर और योगेश टुंडा ने की है. जितेंद्र गोगी की हत्या की जिम्मेदारी टिल्लू ने ली थी, जो शुरू से ही हमारा दुश्मन था. आज इसकी हत्या कर योगेश और तीतर ने सभी भाइयों का सिर ऊंचा कर दिया है.' गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर आगे लिखा, 'गोगी कत्ल में जो भी शामिल थे, सभी कुत्ते की मौत मरेंगे.' दरअसल, देश की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में पहले गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया को मौत के घाट उतार दिया गया और अब गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की वहां हत्या कर दी गई. असल में दिल्ली में कई ऐसे गैंग सक्रिय हैं, जो एक साथ मिलकर काम करते हैं.