scorecardresearch
 

टीना डाबी की दूसरी मोहब्बतः 7 महीने पहले तलाक, फिर 4 महीने के प्यार के बाद शादी

टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के वेडिंग रिसेप्शन का कार्ड सामने आ गया है. ये समारोह जयपुर के होटल होलिडे इन में होगा.

Advertisement
X
Pradeep Gawande and Tina Dabi (Instagram)
Pradeep Gawande and Tina Dabi (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जल्द ही IAS प्रदीप-टीना की होगी शादी
  • 22 अप्रैल को होगा वेडिंग रिसेप्शन

टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की हाईप्रोफाइल शादी को लेकर चर्चा तेज है. दरअसल, दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे की फोटो शेयर की है. जिसके बाद दोनों IAS अफसर के जल्द ही शादी के बंधन में बंधने के कयास लगाए जाने लगे. अब इनकी शादी की तारीख और वेडिंग रिसेप्शन कार्ड की एक तस्वीर सामने आई है. टीना और प्रदीप की शादी 20 अप्रैल 2022 को होगी.

Advertisement

प्रदीप और टीना की वेडिंग रिसेप्शन 22 अप्रैल को है. इस समारोह का आयोजन जयपुर के होटल होलिडे इन में होना है. बता दें कि टीना की ये दूसरी शादी है. इससे पहले टीना डाबी ने अतहर आमिर खान से शादी की थी. दोनों ने 2 साल तक रिश्ते में रहने के बाद तलाक का फैसला कर लिया था. 7 महीने पहले अगस्त 2021 को कोर्ट से तलाक को मंजूरी मिल गई थी. और अब 28 साल की उम्र में टीना दूसरी शादी कर रही हैं.

tina dabi reception

बता दें कि प्रदीप गावंडे 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. फिलहाल वो पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं. इससे पहले वो राजस्थान स्किल डेवलपमेंट के एमडी पद पर रहते हुए रिश्वतखोरी के एक मामले में फंसे थे. प्रदीप महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. आईएएस बनने से पहले पेशे से डॉक्टर थे.

Advertisement

वहीं टीना डाबी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रैजुएशन किया है. इसके बाद 22 साल की उम्र में पहली कोशिश में ही वो यूपीएससी टॉपर बन गई. ट्रेनिंग के दौरान प्यार के बाद उनकी पहली शादी साल 2018 में हुई. उन्होंने इसके 2 साल बाद साल 2020 में तलाक की अर्जी कोर्ट में दे दी थी. जिसे कोर्ट ने अगस्त 2021 में मंजूर कर लिया था.

बता दें कि पिछले चार महीने से टीना डाबी के साथ प्रदीप का प्रेम प्रसंग चल रहा था. आज यह शादी का कार्ड राजस्थान के मुख्य सचिव उषा शर्मा को देकर आए.

Advertisement
Advertisement