आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार के साथ ही राज्यों की सरकारें और अन्य संगठन भी विविध आयोजन कर रहे हैं. हर घर तिरंगा अभियान के तहत घरों पर तिरंगा लगाए जा रहे हैं तो वहीं जगह-जगह तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है. तिरंगा को लेकर अभियान चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ, इसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है.
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम के गेट नंबर एक से मटेर देई स्कूल, पटियाला हाउस होते हुए इंडिया गेट तक तिरंगा बाइक यात्रा निकली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सिरसा के नेतृत्व में निकली इस तिरंगा बाइक यात्रा में केसरिया के साथ 750 बाइकर्स शामिल हुए.
ये तिरंगा बाइक यात्रा सिख ब्रिगेड और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने किया था. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने आजादी की लड़ाई में सिखों की भूमिका को भी याद किया. उन्होंने लोगों से अपने घर पर तिरंगा फहराने की भी अपील की. दूसरी तरफ, जनरल वीके सिंह ने आजतक से खास बातचीत में हर घर तिरंगा अभियान जैसे प्रयास को गर्व का विषय बताया.
तिरंगा देखते ही होता है गर्व- जनरल वीके सिंह
उन्होंने कहा कि इससे राष्ट्रप्रेम की भावना और भी प्रबल होगी. जनरल सिंह ने कहा कि तिरंगा को देखते ही गर्व होता है. देशप्रेम की भावना पूरे देश में फैलेगी, यही उम्मीद है. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर राजनीति पर उन्होंने कहा कि प्रश्नचिह्न लगाने वालों की कमी नहीं है. ऐसी मानसिकता त्यागकर देशहित के लिए जुड़ना चाहिए. जब कुछ लोग राजनीति में हाशिए पर आ जाते हैं तब कुछ न कुछ करने की कोशिश करते हैं. कुछ ऐसा करने की कोशिश करते हैं जिससे लोगों का ध्यान उनकी तरफ आकर्षित हो.
जनरल सिंह ने कहा कि राजनीति के लिए सही समय और सही जगह देखना चाहिए. तिरंगा यात्रा में एकता दिखानी चाहिए, क्या देश में एकता नहीं है? उन्होंने कहा कि यही कारण है कि देश को नुकसान होता है. जब लोग देखते हैं कि इनमें गुटबाजी है तब उन्हें लगता है कि वे कुछ शरारत कर सकते हैं. विपक्ष की ओर से किए जा रहे प्रदर्शनों पर जनरल सिंह ने कहा कि विरोध प्रदर्शन उन चीजों के लिए करना चाहिए जो वाकई उसके लायक हो. कई मसलों को लेकर बात करने की जरूरत होती है.
शोपियां में जुटे 1200 से अधिक छात्र
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के मिनी सचिवालय में हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में अलग-अलग स्कूलों के करीब 1200 से अधिक छात्र शामिल हुए. हाथों में तिरंगा लिए पहुंचे छात्र कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया गया. कश्मीर के अलग-अलग जिलों में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
तमिलनाडु में तेज हुई सियासत
तमिलनाडु में हर घर तिरंगा अभियान पर सियासी रार शुरू हो गई है. डीएमके ने कहा कि हमें विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अधिकार मिला है. बीजेपी विधायक वी श्रीनिवासन ने कहा है कि वे हिचकिचा रहे हैं क्योंकि उन्हें राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय एकता पर पूरा विश्वास नहीं है. तमिलनाडु ने आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान दिया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को इस अभियान में आगे होना चाहिए था.
सिद्धारमैया ने लगाया हिंदी थोपने का आरोप
कर्नाटक के कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने बीजेपी पर हिंदी थोपने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं को ये आत्मसम्मान विकसित करना होगा कि आप कन्नड़ हैं. ये ऐसा नहीं है जिसे आपको सिखाया जाए. इस भ्रम से बाहर निकलिए कि हिंदी राष्ट्रभाषा है.
(बेंगलुरु से प्रियंका के इनपुट के साथ)