कर्नाटक के मेंगलुरु में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां गरीबी से तंग आकर एक ही परिवार के चार लोगों ने एक लॉज में अपनी जिंदगी खत्म कर ली. लॉज में 2 बच्चों समेत परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए हैं. मृतकों की पहचान मैसूर के रहने वाले देवेंद्र (48), उनकी पत्नी निर्मला (46) और उनकी 9 साल की जुड़वां बेटियों चैथरा और चैतन्य के रूप में हुई है.
पुलिस ने कहा कि परिवार ने आर्थिक तंगी के कारण सुसाइड किया है. आशंका जताई जा रही है कि देवेंद्र ने पहले अपने बच्चों को जहर मिला खाना खिलाया, फिर पत्नी की गला दबाकर हत्या की. इसके बाद सुसाइड कर लिया.
पुलिस के मुताबिक परिवार के लोग चेकआउट का समय बीतने के बाद भी होटल के रूम से बाहर नहीं निकले, तो होटल के कर्मचारियों को संदेह हुआ. हालांकि काफी समय तक उनके चेकआउट का इंतजार किया गया. कुछ समय के बाद होटल के स्टाफ ने मास्टर चाबी से रूम का दरवाजा खोला, तो हकीकत सामने आई.
पुलिस ने कहा कि परिवार ने 27 मार्च को किराए पर कमरा लिया था और 30 मार्च को इसे खाली करना था. जब मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो देवेंद्र कमरे में फंदे पर लटका मिला. जबकि उसकी पत्नी और जुड़वा बच्चे बिस्तर पर मृत पाए गए.
पुलिस ने बताया कि कमरे से एक डेथ नोट बरामद हुआ है, जिसमें आर्थिक कारणों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी देखें