तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) का स्टाफ उस वक्त हैरान रह गया जब पुजारी के घर का ताला तोड़ा गया. तिरुमाला की पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर के तीर्थस्थल का प्रबंधन TTD ही देखता है. स्टाफ को पुजारी के घर से एक बक्से से 6.15 लाख रुपए और दूसरे बक्से से 25 किलोग्राम सिक्के मिले.
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के दिवंगत पुजारी श्रीनिवासुलु को चित्तूर जिले के तिरुपति शहर की शेषाचलम कॉलोनी में क्वार्टर नंबर 78 आवंटित था. ये आवंटन TTD की ओर से किया गया था. श्रीनिवासुलु की वर्षों से यहीं रिहाइश थी. मूल रूप से तिरुमाला के रहने वाले श्रीनिवासुलु की पहाड़ी पर स्थित तीर्थस्थल पर कुछ संपत्ति थी. TTD ने इस संपत्ति के बदले पुनर्वास योजना के तहत श्रीनिवासुलु को ये क्वार्टर दिया था. श्रीनिवासुलु का पिछले साल बीमारी की वजह से निधन हो गया. तभी से उनके क्वार्टर पर ताला लगा हुआ था. TTD और प्रशासन की ओर से कई महीने तक श्रीनिवासुलु के सगे-संबंधियों की तलाश की जाती रही, लेकिन उनका कोई वारिस सामने नहीं आया.
सोमवार को TTD से जुड़े विजिलेंस विंग ने श्रीनिवासुलु के क्वार्टर का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. यहां इन्हें लोहे के दो बक्से मिले. इन्हें खोला गया तो उसमें नकदी देखकर विजिलेंस विंग के सदस्य चौंक गए.
दिल्लीः अंबिका विहार मंदिर परिसर में 'कोविड केयर सेंटर' की शुरुआत, ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था
TTD के मुताबिक इसने अपनी संपत्तियों का दुरुपयोग रोकने के लिए मुहिम छेड़ रखी है. इसके लिए राज्य सरकार के राजस्व अधिकारियों का सहयोग लिया जा रहा है. इसी मुहिम के तहत तिरुपति-काराकांबदी रोड पर स्थित शेषनगर में क्वार्टर नंबर 75 को सीज किया गया.
TTD ट्रस्ट की ओर से कहा गया. पुजारी के घर का पंचनामा किया गया तो एक बक्से में 6,15,050 रुपए नकद मिले. दूसरे बॉक्स से 25 किलोग्राम सिक्के मिले. ये विभिन्न मूल्य के सिक्के थे.
सीज संपत्ति को TTD ने अपने कब्जे में ले लिया है. इसके अलावा TTD ट्रेजरी में नकदी और सिक्के जमा करा दिए गए हैं.