तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां पहले एक युवती की मौत को घटना करार दिया गया था, लेकिन जब जांच हुई तो यह ऑनर किलिंग का मामला निकला. दरअसल, 22 वर्षीय विद्या की मौत को हादसे के रूप में दिखाने की कोशिश की गई थी, लेकिन उसके प्रेमी के शक जताने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जिससे चौंकाने वाला सच सामने आया.
जानकारी के अनुसार, 22 साल की लड़की विद्या तिरुप्पुर के पारुवई गांव की रहने वाली थी. वह कोयंबटूर के सरकारी कॉलेज में स्नातकोत्तर (PG) की पढ़ाई कर रही थी. रविवार को विद्या की उसके घर में अचानक मौत हो गई. परिवार ने दावा किया कि जब उसके माता-पिता मंदिर गए हुए थे, तब एक भारी अलमारी गिरने से उसकी मौत हो गई. परिवार ने पुलिस को सूचना दिए बिना जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
विद्या का प्रेमी वेनमणि उसी के कॉलेज में पढ़ता था, उसे विद्या की मौत पर संदेह हुआ. उसे शक था कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि कोई साजिश हो सकती है. उसने तुरंत कामनायकनपलयम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में ऑनर किलिंग, पिता-भाई ने बेटी की हत्या कर जलाया शव, पुलिस ने किया खुलासा
जांच के तहत पुलिस ने विद्या के शव को निकालकर फॉरेंसिक टीम और डॉक्टरों की मदद से पोस्टमार्टम कराया. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि विद्या की मौत सिर पर किसी भारी चीज के वार से हुई थी, यानी यह एक हत्या थी.
जब पुलिस ने विद्या के परिवार से सख्ती से पूछताछ की, तो उसके भाई ने जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि विद्या अपने सहपाठी वेनमणि से प्यार करती थी, जो एक निम्न जाति से ताल्लुक रखता था. परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. गुस्से में आकर भाई ने लोहे की रॉड से सिर पर वार कर विद्या की हत्या कर दी. पुलिस ने विद्या के भाई को गिरफ्तार कर लिया है और उसके माता-पिता को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.