scorecardresearch
 

काउंटिंग सेंटर के बाहर भिड़े TMC-BJP समर्थक, बंगाल में आज पंचायत चुनाव की मतगणना

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के वोटों की गिनती से कुछ घंटे पहले फिर हिंसा की खबरें सामने आईं. राज्य में मंगलवार को वोटिंग होनी है और इससे पहले सोमवार रात हिंसा हुई है. कूचबिहार के दिनहाटा में अजय रॉय (भाजपा) और उदयन गुहा (टीएमसी) के बीच मतगणना केंद्र पर हिंसा हो गई. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर भाजपा नेता अजय रॉय पर हमला किया.

Advertisement
X
बंगाल में पंचायत चुनावों का गिनती से पहले हिंसा (फाइल फोटो)
बंगाल में पंचायत चुनावों का गिनती से पहले हिंसा (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल में शनिवार को पंचायत चुनाव के दौरान जबरदस्त हिंसा हुई थी. इसके बाद सोमवार को राज्य के 696 बूथों पर फिर से वोटिंग कराई गई. इस दौरान भी कहासुनी की खबरें आईं. राज्य में छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़कर 19 जिलों के 696 बूथों पर पुनर्मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. ऐसे में मंगलवार को इन पंचायत चुनावों के वोटों की गिनती की जानी है.

Advertisement

इससे पहले सोमवार रात 11 बजे करीब राज्य के कूचबिहार से काउंटिंग सेंटर के बाहर से हिंसा की खबर आई. सोमवार रात काउंटिंग सेंटर के बाहर TMC और BJP के समर्थक आपस में भिड़ गए. कूचबिहार के दिनहाटा में अजय रॉय (भाजपा) और उदयन गुहा (टीएमसी) के बीच मतगणना केंद्र पर हिंसा हो गई. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर भाजपा नेता अजय रॉय पर हमला किया.

काउंटिंग आज

बता दें कि राज्य में मंगलवार को राज्य में वोटों की गिनती होनी है. सोमवार को हुई वोटिंग के बाद अधिकारियों ने बताया कि मतपेटियां समय पर नहीं पहुंचने के कारण कुछ बूथों पर मतदान देर से शुरू हुआ. इन बूथों को मतदान पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय भी दिया गया. पुनर्मतदान में डाले गए वोटों सहित वोटों की गिनती 11 जुलाई को होगी. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया, "जिन जिलों में पुनर्मतदान हुआ, वहां से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई. कुछ छिटपुट घटनाएं हुईं और उन्हें पुलिस ने प्रबंधित कर लिया."

Advertisement

राष्ट्रपति और अमित शाह से मिले राज्यपाल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इससे पहले दिन में बोस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें दो दिन पहले पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बारे में अवगत कराया. राष्ट्रपति कार्यालय ने बैठक की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, "पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की."

राज्य में अबतक 37 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक, बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर अबतक राज्य में 37 लोगों की मौत हो चुकी है. केवल शनिवार को टीएमसी के 11 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. इसके अलावा बीजेपी के तीन, कांग्रेस के तीन, सीपीआईएम के दो कार्यकर्ताओं की जान गई है. हिंसा की ये वारदातें मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, पूर्वी बर्दवान, मालदा, नादिया, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में हुई हैं.

चुनावी हिंसा पर रिपोर्ट सौंपने दिल्ली पहुंचे राज्यपाल

बंगाल के राज्यपाल चुनावी हिंसा पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस रविवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए, जहां उनके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने और राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर एक रिपोर्ट सौंपने की संभावना है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement