scorecardresearch
 

PM मोदी के खिलाफ TMC ने की आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत, सरकारी संसाधनों के उपयोग का लगाया आरोप

टीएमसी ने निर्वाचन आयोग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि भाजपा और उसके उम्मीदवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरकारी खजाने का इस्तेमाल पार्टी के चुनावी अभियानों के लिए नहीं करने, और वाट्सऐप पर भेजा गया पत्र वापस लेने के लिए उचित निर्देश जारी किए जाएं.

Advertisement
X
तृणमूल कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से पीएम मोदी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है. (Photo: X/@BJP4India)
तृणमूल कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से पीएम मोदी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है. (Photo: X/@BJP4India)

तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को पीएम मोदी पर आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत की. टीएमसी का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो वाराणसी से भाजपा के उम्मीदवार हैं, ने चुनाव प्रचार के लिए केंद्र सरकार के धन का उपयोग करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. 

Advertisement

मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च को पीएम का एक वाट्सऐप मैसेज मतदाताओं तक पहुंचा, जिसमें उनकी सरकार के कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया था. टीएमसी नेता ने दावा किया कि पीएम मोदी ने कथित तौर पर 15 मार्च को मतदाताओं को एक पत्र के रूप में संदेश लिखा है.

उन्होंने चुनाव आयोग को लिखे अपने शिकायती पत्र में कहा है, 'प्रधानमंत्री के कार्यालय का उपयोग करके, भाजपा ने भारत सरकार द्वारा भेजे गए एक संदेश की आड़ में उपरोक्त पत्र जारी किया है. यह सरकारी खजाने का दुरुपयोग है. अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में इस तरह का व्यापक प्रचार-प्रसार भाजपा और पीएम मोदी के पक्ष में मतदाताओं को एकजुट करने के प्रयास के अलावा और कुछ नहीं है. यह भारत के चुनाव आयोग के आदेश का उल्लंघन है'.

Advertisement

उन्होंने निर्वाचन आयोग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि भाजपा और उसके उम्मीदवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरकारी खजाने का इस्तेमाल पार्टी के चुनावी अभियानों के लिए नहीं करने, और वाट्सऐप पर भेजा गया पत्र वापस लेने के लिए उचित निर्देश जारी किए जाएं. ओ'ब्रायन ने कहा कि प्रधानमंत्री के पत्र को मतदाताओं तक भेजने में जो भी लागत आई हो, उसे भाजपा और पीएम मोदी के 'चुनावी व्यय' में शामिल किया जाना चाहिए.

तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने भी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश में एक चुनावी जनसभा में भाग लेने के लिए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया, जो आचार संहिता का उल्लंघन है. आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे अपने शिकायती पत्र में साकेत गोखले ने पीएम मोदी की चिलकलुरिपेट यात्रा का जिक्र किया है, जहां उन्होंने टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के साथ एनडीए की एक रैली को संबोधित किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement