scorecardresearch
 

कल्याण बनर्जी और अभिजीत गांगुली के बीच क्या हुआ था? जेपीसी बैठक में झड़प की कहानी, जगदंबिका पाल की जुबानी

जगदंबिका पाल ने कहा कि, कल्याण बनर्जी ने बोतल तोड़कर टूटे बोतल से मुझे मारने की कोशिश की थी. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा की 'जेपीसी मीटिंग में मंगलवार को जेपीसी के सदस्य कल्याण बनर्जी ने जिस तरह की के हरकत की है उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

Advertisement
X
वक्फ संशोधन बिल पर सभी की राय सुनी जाएगी. (फाइल फोटो)
वक्फ संशोधन बिल पर सभी की राय सुनी जाएगी. (फाइल फोटो)

वक्फ बिल को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक में बीते मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच झड़प की खबर सामने आई थी. इस झड़प में कल्याण बनर्जी चोटिल हो गए थे. सामने आया था कि जेपीसी की बैठक में दोनों नेताओं के बीच हुई तीखी झड़प के दौरान कल्याण बनर्जी ने कांच की बोतल फोड़ दी, जिससे उनके हाथ में चोट लग गई थी और इससे उनके हाथ में चार टांके लगे हैं. इस झड़प के बाद जहां कल्याण बनर्जी एक बार फिर चर्चा में हैं तो वहीं जगदंबिका पाल ने आजतक इस बोतलतोड़ 'युद्ध' को लेकर बातचीत की और पूरा घटनाक्रम बताया.

Advertisement

'कांच की बोतल तोड़कर हमले की कोशिश'
जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल ने कहा कि, कल्याण बनर्जी ने बोतल तोड़कर टूटे बोतल से मुझे मारने की कोशिश की थी. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा की 'जेपीसी मीटिंग में मंगलवार को जेपीसी के सदस्य कल्याण बनर्जी ने जिस तरह की के हरकत की है उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. कल्याण बनर्जी ने मेज पर बोतल तोड़कर उन्हें टूटे हुए कांच के बोतल से मारने की कोशिश की टूटा हुआ बोतल उनके पैरों पर आकर गिरा. यही नहीं बनर्जी ने अध्यक्ष पर अनाप-शनाप आरोप लगाकर गाली-गलौज की और अमर्यादित शब्दों का भी इस्तेमाल किया.'

संसदीय परंपरा के इतिहास में आज तक नहीं हुई ऐसी घटनाः जगदंबिका पाल
उन्होंने कहा कि, 'संसदीय परंपरा के इतिहास में संसद के भीतर आज तक इस तरीके की कोई घटना नहीं हुई है. हर किसी को बोलने का पूरा अधिकार है बावजूद इसके कल्याण बनर्जी ने वोट बैंक की तुष्टिकरण के लिए यह कदम उठाया है. उन्हें लगता है कि वह इस तरीके से अराजक व्यवहार करके एक खास वोटबैंक को संतुष्ट कर सकते हैं.'

Advertisement

कल्याण बनर्जी और अभिजीत गांगुली में हुई थी झड़प
बता दें कि, मंगलवार को वक्फ बिल के लिए बनी जेपीसी की बैठक के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय में बड़ी झड़प हुई थी. दावा है कि बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली जेपीसी में रिटायर्ड जज और वकीलों की राय सुनी जा रही थी. तभी बीच में टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी, जो पहले ही कई बार बोल चुके थे, फिर से टोकते हुए बीच में बोलने लगे. सूत्र कहते हैं कि कल्याण बनर्जी की तरफ से बीच में टोकाटाकी का विरोध पश्चिम बंगाल से ही आने वाले बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने किया. दावा है कि इसी के बाद दोनों सांसदों के बीच जमकर असंसदीय भाषा में तू-तू-मैं-मैं होने लगी.

दावाः बोतल तोड़ी और कुर्सी भी फेंकी
बताया गया कि अपने सामने रखी कांच की बोतल को सांसद कल्याण बनर्जी ने पटक दिया. जिसमें उनके ही हाथ में चोट लगी. जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल का तो दावा है कि कल्याण बनर्जी ने इसके बाद टूटी हुई बोतल उनकी कुर्सी की तरफ भी फेंकी. हंगामे के बाद जेपीसी की बैठक में कल्याण बनर्जी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें अगली बैठक से सस्पेंड करने पर सहमति बनी. यानी वह अगली जेपीसी की बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement