scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: TMC नेता अनुब्रत मंडल को CBI ने किया गिरफ्तार, पशु तस्करी मामले में थी तलाश

CBI ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसी ने पशु तस्करी मामले में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने पूछताछ के लिए मंडल को 10 समन जारी किए, लेकिन वे पेश नहीं हुए.

Advertisement
X
सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को अरेस्ट कर लिया है.
सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को अरेस्ट कर लिया है.

CBI ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसी ने पशु तस्करी मामले में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने पूछताछ के लिए मंडल को 10 समन जारी किए, लेकिन वे पेश नहीं हुए. जिसके बाद सीबीआई ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था और गिरफ्तारी की अनुमति मांगी थी.

Advertisement

बता दें कि दो दिन पहले ही सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को तलब किया था. अनुव्रत टीएमसी के बीरभूम जिलाध्यक्ष भी हैं और पार्टी के कद्दावर नेता माने जाते हैं. सीबीआई ने मंडल को बुधवार सुबह 11 बजे निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा था. मंडल को ई-मेल के जरिए सूचित किया गया था. हालांकि, उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया था और पेश नहीं हुए थे. 

इससे पहले मंडल को सोमवार को तलब किया गया था, लेकिन वे सीबीआई मुख्यालय नहीं गए थे. उनके वकील के अनुसार, उन्होंने सीबीआई को मेल करके तारीख बदलने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि कोलकाता के एसएसकेएम में चेकअप करवाने जाना है. वहीं, मंडल का इलाज करने वाले मेडिकल बोर्ड ने एक रिपोर्ट में कहा था कि अब उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की कोई जरूरत नहीं है.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में टीचर भर्ती मामले में सीबीआई ने पूर्व टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी पर शिकंजा कसा है. ईडी ने पार्थ की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से 50 करोड़ से ज्यादा कैश, जेवर समेत अन्य सामान बरामद किया है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. ईडी ने दोनों से काफी लंबी पूछताछ भी की है.

माना जा रहा है कि बंगाल में टीएमसी नेताओं, मंत्रियों और अन्य शीर्ष नौकरशाह केंद्रीय एजेंसियों की जांच के दायरे में आ सकते हैं. सूत्रों की मानें तो कोयला घोटाले में मोलॉय घटक (मंत्री), अनुब्रत मंडल (जिलाध्यक्ष), परेश अधिकारी (शिक्षा घोटाले में एक बार पूछताछ हो चुकी), माणिक भट्टाचार्य (टीएमसी विधायक) का नाम शामिल है. माणिक से कुछ दिन पहले ही ईडी ने एसएससी घोटाले में पूछताछ की थी. पश्चिम बंगाल के शिक्षा सचिव मनीष जैन भी जांच के घेरे में हैं और उनसे एक बार पूछताछ की जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement