ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में सैकड़ों लोगों की जान चली गई. इन पीड़ित परिवारों को केंद्र सरकार और राज्यों की ओर से मदद का ऐलान किया गया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने भी बंगाल से ताल्लुक रखने वाले मृतकों के परिजनों की मदद का ऐलान किया था.
ऐसे में पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का दावा है कि बंगाल के एक मंत्री ने मृतक के परिवारों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी है. सुकांत मजुमदार का दावा है कि 2000 रुपये के नोटों में आर्थिक मदद की गई थी. वह यह भी सवाल उठाते हैं कि इन पैसों का स्रोत क्या है? उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें देखा जा सकता है कि दो महिलाएं चटाई पर बैठी हैं और एक महिला कुर्सी पर बैठी है, तीन महिलाएं दो हजार रुपये के नोट का बंडल पकड़े हुए हैं. बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सवाल उठाते हैं कि क्या यह काले धन को सफेद करने का टीएमसी का तरीका नहीं है?
कहां से आए इतने 2000 के नोट?
सुकांत मजुमदार ने अपने ट्वीट के साथ लिखा है, 'ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य के एक मंत्री पीड़ित परिवारों को तृणमूल पार्टी की ओर से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे रहे हैं. मैं इस मदद की सराहना करता हूं. लेकिन इस संदर्भ में, मैं यह सवाल भी रख रहा हूं कि इस 2000 रुपये के नोटों के बंडल का स्रोत क्या है?'
ब्लैक मनी को व्हाइट तो नहीं कर रहे TMC नेता
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आगे लिखा, 'वर्तमान में बाजार में 2000 रुपये के नोटों की आपूर्ति कम है और बैंकों के जरिए इन्हें बदलने की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में असहाय परिवारों को 2000 रुपये के नोट देकर उनकी समस्याएं बढ़ा दी गई हैं. दूसरा सवाल यह कि क्या यह काले धन को सफेद करने का टीएमसी का तरीका नहीं है?'
TMC ने किया पलटवार
सुकांत मजुमदार के ट्वीट पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. टीएमसी के मुख्य प्रवक्ता कुणाल घोष ने सुकांत मजुमदार के ट्वीट को निराधार बताया. टीएमसी नेता और मुख्य प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, 'क्या 2000 का नोट अमान्य है? यह वही भाजपा सरकार है जिसने इस नोट को पेश किया था. यह निराधार ट्वीट है. यह कोई अवैध बात नहीं है, आज यदि कोई किसी को 2000 का नोट देता है, तो यह अवैध या काला धन नहीं है.'
ओडिशा रेल हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ित के परिजनों को बांटे 2000 के नोट
2000 रुपये के नोट बांटने की यह घटना पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के बसंती में हुई थी. दरअसल TMC नेता ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना में अपने परिवार के एक सदस्य को खोने के बाद इस परिवार को मुआवजा दिया गया था.
TMC ने किया था 2 लाख के मुआवजे का ऐलान
आपको बता दें कि ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसा के बाद देशभर से कई मदद के हाथ उठे. इस हादसे में 288 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. ऐसे में टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने बंगाल के जिन यात्रियों ने ट्रेन हादसे में जान गवांई है, उनके परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया था.
भयानक रेल हादसे से सहमा पूरा देश!
गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर जिले में 2 जून को तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई थी. बहनागा स्टेशन के पास SMVB-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हुई थी. हादसे में 288 लोगों की मौत हुई थी. 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
कैसे हुआ इतना बड़ा रेल हादसा?
बताते चलें कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में कोलकाता के हावड़ा स्टेशन और तमिलनाडु के चेन्नई के बीच चलती है. हादसे में 15 बोगियां पटरी से उतरी थीं. 7 बोगियां पूरी तरह पलट गई थीं. तीनों गाड़ियों के आपस में टकराने को लेकर रेलवे बोर्ड ने एक और बड़ी जानकारी दी थी.
बोर्ड ने ड्राइवरों के हवाले से बताया था कि सिग्नल में गड़बड़ी के कारण यह हादसा हुआ. कोरोमंडल एक्सप्रेस के ड्राइवर ने बताया था कि उसने ग्रीन सिग्नल देखकर ही आगे का रास्ता तय किया था. वहीं, यशवंतपुर एक्सप्रेस के ड्राइवर ने हादसे से पहले अजीब-सी आवाज सुनने का दावा किया था. बता दें कि इस भयानक हादसे में कोरोमंडल ट्रेन को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था.