scorecardresearch
 

त्रिपुरा पर तकरार तेज, सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती TMC

त्रिपुरा में शायनी घोष की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने ट्वीट किए हैं और बीजेपी की बिप्‍लब देव सरकार में निशाना साधा है. नुसरत जहां और सुष्मिता देव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. वहीं दूसरी पार्टियों ने भी बीजेपी पर हल्‍ला बोला है.

Advertisement
X
ममता बनर्जी सोमवार को दिल्‍ली पहुंच रही हैं (PTI)
ममता बनर्जी सोमवार को दिल्‍ली पहुंच रही हैं (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीएमसी का बीजेपी के खिलाफ हल्‍ला बोल
  • तृणमूल कांग्रेस की यूथ प्रेसिडेंट शायनी घोष गिरफ्तार

BJP-TMC Clash in Tripura: त्रिपुरा में अब बीजेपी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस अब आर-पार के मूड में लग रही है. दरअसल, तृणमूल कांग्रेस की यूथ प्रेसिडेंट शायनी घोष (Tmc youth president Sayani Ghosh) को त्रिपुरा पुलिस (Tripura police) ने हत्‍या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

इसके बाद  तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी भी दिल्ली जा रही हैं. 15 से ज्‍यादा टीएमसी सांसद रात (रविवार) में दिल्ली के लिए निकल रहे हैं.  दरअसल,  तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) आरोप लगा रही है कि बीजेपी त्रिपुरा (BJP Tripura) में उनके बड़े नेताओं की रैली नहीं होने दे रही है. यही कारण है कि इन  सभी मुद्दों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है. वहीं टीएमसी ने एक वीडियो पोस्‍ट किया है, जिसमें लिखा है कि राज्‍य में पत्रकारों पर हमला हो रहा है. 

तृणमूल कांग्रेस आरोप लगा रही है कि उनके कार्यकतार्आंओं को त्रिपुरा में निशाना बनाया जा रहा है. शायनी घोष की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी रविवार ही त्रिपुरा जा रहे थे. लेकिन उनकी चार्टर्ड फ्लाइट को अगरतला में उतरने की अनुमति नहीं दी गई. अभिषेक बनर्जी ने त्रिपुरा में हुई घटना के बाद ट्वीट भी किया, उन्‍होंने राज्‍य के सीएम बिप्‍लव कुमार देव को टैग करते हुए उन्‍हें खूब खरी खोटी सुनाई. उन्‍होंने लिखा है कि वह बेशर्म हो गए हैं और बेशर्मी पर उतर आए हैं. सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का भी वे पालन नहीं कर रहे हैं. वह लगातार हमारे कार्यकर्ताओं और महिला कैंडिडेट पर अपने गुंडे भेजकर हमला करवा रहे हैं. त्रिपुरा में लोकतंत्र का मजाक उड़ाया जा रहा है. 

Advertisement

क्‍या है पूरा मामला  

त्रिपुरा में बीजेपी और टीएमसी (TMC vs BJP in Tripura) में बवाल क्‍यों हुआ है ये जान लीजिए.  20 नवम्‍बर को तृणमूल कांग्रेस की यूथ प्रेसिडेंट शायनी घोष वह अपनी कार से गुजर रहीं थी. इस दौरान बिप्‍लव देव एक मीटिंग कर रहे थे, शायनी ने अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था तभी बीजेपी के कार्यकर्ता ने उन पर हमला कर दिया. लेकिन इस मामले में पुलिस ने हिट एंड रन के केस में मामला दर्ज कर लिया है, शायनी के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है. वहीं वेस्‍ट त्रिपुरा के एडिशनल एसपी बीजे रेड्डी ने बताया, शायनी घोष को अगरतला पुलिस ने इसलिए गिरफ्तार किया है क्‍योंकि वह भाजपा कार्याकर्ताओं को मारने की कोशिश कर रही थीं. बीजेपी के ये कार्यकर्ता एक पब्लिक मीटिंग में थे. जो सबूत मिले हैं, उसके आधार पर आईपीसी की धारा 307, 153 के तहत केस दर्ज किया गया है. 

वहीं इस पूरे मामले के सामने आने के बाद तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने ट्वीट किए हैं और बीजेपी की बिप्‍लव देव सरकार में निशाना साधा है. इनमे नुसरत जहां और सुष्मिता देव भी शामिल हैं. 

वहीं त्रिपुरा की कम्युनिस्ट पार्टी ने शायनी घोष की गिरफ्तारी और थाने में तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमले का विरोध करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. जिसमें उन्‍होंने कहा कि पुलिस विरोधी दलों कि शिकायत तक नहीं ले रही है और सरकार की एजेंसी की तरह काम कर रही है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement