scorecardresearch
 

TMC के कार्यक्रम में लगा 'ममता फॉर पीएम' का पोस्टर, शुभेंदु बोले- 'स्पेशल 26' से प्रधानमंत्री की पहली दावेदार

टीएमसी के एक कार्यक्रम में लगे बैकड्राप पर ममता फॉर पीएम लिखा दिखाई दिया. जिसे आधार बनाकर शुभेंदु अधिकारी ने ममता पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'उनके गठबंधन के अन्य प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार इसे कैसे निगलेंगे? शायद एक चुटकी नमक के साथ'. बता दें पहले भी टीएमसी ममता बनर्जी के लिए पीएम पद की दावेदारी पेश कर चुकी है.

Advertisement
X
सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता और विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना (फाइल फोटो)
सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता और विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

विपक्षी एकता के गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक इसी माह के अंत में मुंबई में होने वाली है. बैठक में इस बार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर स्पष्ट तौर पर बात हो सकती है. इसके साथ ही एक बार फिर इस पर चर्चा हो सकती है कि विपक्ष के बने इस गठबंधन से पीएम पद के लिए किसे उम्मीदवार के तौर पर खड़ा किया जाए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी के बहाल होने के बाद ये मीटिंग और भी अहम हो जाती है और ये सवाल भी, लेकिन पश्चिम बंगाल से सामने आई एक तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है. असल में टीएमसी के एक कार्यक्रम में लगे बैकड्राप पर 'ममता फॉर पीएम' लिखा दिया. इसे लेकर पश्चिम बंगाल में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने चुटकी ली है. 

Advertisement

शुभेंदु अधिकारी ने साधा निशाना
उन्होंने सीएम ममता और टीएमसी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी को पीएम पद की दावेदारी को लेकर हमला बोला है. शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "स्पेशल 26" 'I.N.D.I.A.' से पीएम पद के प्रथम दावेदार, एलायंस ने अपनी टोपी रिंग में फेंक दी है. क्षेत्रीय टीएमसी पार्टी का सोशल मीडिया और आईटी (एफएएम) कॉन्क्लेव; कैबिनेट मंत्रियों सहित पार्टी के कुछ दिग्गजों ने इसमें भाग लिया और पीएम पद की दावेदारी पर अपना आधिकारिक रुख स्पष्ट कर दिया है. उनके बैकड्रॉप पर बोल्ड अंदाज में लिखा है - "ममता फॉर पीएम", इसके साथ ही वे इसे अक्षरशः व्यक्त भी कर रहे हैं. आश्चर्य है कि उनके गठबंधन के अन्य प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार इसे कैसे निगलेंगे? शायद एक चुटकी नमक के साथ. अपने पॉपकॉर्न को थामे रखें दोस्तों. '

Advertisement

पहले भी सीएम ममता के लिए पेश की जा चुकी है दावेदारी
दरअसल, टीएमसी के एक कार्यक्रम में जो बैकड्राप इस्तेमाल किया गया, उस पर ममता फॉर पीएम लिखा दिखाई दिया. जिसे आधार बनाकर शुभेंदु अधिकारी ने ममता पर निशाना साधा है. बता दें यह पहली बार नहीं है, जब ममता बनर्जी का नाम पीएम पद की दावेदारी के तौर पर आगे आया है. बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में 2024 के चुनाव को लेकर गठबंधन के नाम का ऐलान होने के साथ ही पीएम उम्मीदवारी पर दावेदारी शुरू हो गई थी. बैठक के ठीक बाद टीएमसी की तरफ से पार्टी मुखिया ममता बनर्जी का नाम आगे किया गया था. टीएमसी सांसद शताब्दी राय ने कहा था कि पीएम चेहरे के लिए कांग्रेस रेस में नहीं है, इसलिए हम ममता बनर्जी का नाम चाहेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय से पूछा गया कि ऐसी मीडिया रिपोर्ट है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी की रेस में नहीं है, जिस पर उन्होंने कहा कि फिर हम चाहेंगे कि ममता बनर्जी का नाम (उम्मीदवारी में) हो.


 

Advertisement
Advertisement