scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: झाड़ग्राम में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला, मंत्री की कार का शीशा टूटा

झाड़ग्राम में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के कार्यक्रम के बाद झड़प की घटना हुई है. यहां ममता सरकार में मंत्री की कार पर कुर्मी प्रदर्शनकारियों ने हमला भी किया है. यह घटना तब हुई जब अभिषेक का काफिला शुक्रवार को झाड़ग्राम कस्बे में नवजोर कार्यक्रम रोड शो पूरा करने के बाद लोढाशूली होते हुए शालबनी जा रहा था.

Advertisement
X
हमले में बंगाल सरकार में मंत्री की कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. (स्क्रीनग्रैब)
हमले में बंगाल सरकार में मंत्री की कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. (स्क्रीनग्रैब)

पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमले की घटना सामने आई है. इस घटना में बंगाल सरकार में मंत्री बीरबाहा हांसदा की कार क्षतिग्रस्त हो गई. कार का शीशा टूट गया है. सत्तारूढ़ दल के नेताओं पर ये हमला कुर्मी प्रदर्शनकारियों ने किया है. यह घटना तब हुई, जब अभिषेक बनर्जी का काफिला झारग्राम में रोड शो पूरा करने के बाद लोढाशूली होते हुए शालबनी जा रहा था.

Advertisement

बता दें कि बीरबाहा हांसदा यहां टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के 'नव ज्वार' कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. कुर्मी प्रदर्शनकारियों पर मंत्री बीरबाहा हंसदा की कार पर कथित रूप से हमला करने का आरोप लगाया गया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि अभिषेक के काफिले ने शुक्रवार को जब झाड़ग्राम के शालबोनी में प्रवेश किया तो कुछ वाहनों पर हमला किया गया. इनमें एक बीरबाहा की कार भी थी.

प्रदर्शनकारियों ने 'चोर चोर' के नारे भी लगाए

स्टेट हाइवे नंबर 5 पर दोनों ओर कुर्मी समुदाय के आंदोलनकारी प्रदर्शन कर रहे थे. आरोप है कि जब टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी का काफिला गुजर रहा था, उस दौरान 'चोर चोर' के नारे भी लगाए गए. उसके बाद तृणमूल नेता के काफिले के आखिरी छोर पर खड़ी बीरबाहा की कार पर भी ईंटें फेंकी गईं. मंत्री की कार के आगे का शीशा टूट गया है.

Advertisement

विपक्षी एकता में फूट! ममता- केजरीवाल की मुलाकात पर भड़के अधीर रंजन, बोले- ये कांग्रेस को खत्म करने पर तुले

प्रदर्शन का यह असभ्य तरीका: मंत्री

इस घटना के बाद मंत्री बीरबाहा ने कहा, मैं खुद आदिवासी समुदाय से हूं. लेकिन प्रदर्शन ऐसा नहीं चाहिए. हमने विरोध भी किया है. लेकिन यह असभ्य है. मैं इसके बारे में जानकारी लूंगी.

ओबीसी का दर्जा दिए जाने से नाराज है कुर्मी समाज

बता दें कि यह हमला कथित तौर पर कुर्मी समुदाय के प्रदर्शनकारियों ने किया है. पिछले महीने सरकार ने कुर्मी समुदाय को ओबीसी का दर्जा दिया है. इस बात से नाराज होकर समाज के लोग राज्य के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दक्षिण दिनाजपुर, पुरुलिया, झारग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर में बड़े स्तर पर नाराजगी देखने को मिल रही है. कुर्मी समाज का कहना है कि उन्हें एसटी का दर्जा दिया जाए.

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल को मिला ममता का साथ, कांग्रेस ने किया किनारा

 

Advertisement
Advertisement