scorecardresearch
 

'BJP ने बालाकोट और हिंदू-मुस्लिम के नाम पर वोट मांगा', TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने साधा निशाना

तृणमूल कांग्रेस के सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जीके भतीजे अभिषेक बनर्जी ने अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बालाकोट और हिंदू मुस्लिम के नाम पर वोट मांगा. आपको विकास के नाम पर वोट मांगना चाहिए. क्या उनके (बीजेपी) सत्ता में आने से पहले कोई हिन्दू खतरे में नहीं था?

Advertisement
X
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी (File Photo)
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी (File Photo)

पश्चिम बंगाल के आसन्न पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. इस बीच शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जीके भतीजे अभिषेक बनर्जी ने अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि डबल इंजन का मतलब, दिल्ली और राज्यों में लूटेंगे.

Advertisement

अभिषेक बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी ने बालाकोट और हिंदू मुस्लिम के नाम पर वोट मांगा. आपको विकास के नाम पर वोट मांगना चाहिए. क्या उनके (बीजेपी) सत्ता में आने से पहले कोई हिन्दू खतरे में नहीं था? उन्होंने (मोदी) हिंदुओं के लिए क्या किया है? क्या बीजेपी जिंदाबाद या जय श्री राम कहने से फ्री में खाने का तेल मिलता है? वे (बीजेपी) जय श्रीराम के नाम पर वोट मांगते हैं. एलआईसी से अडानी को करोड़ों का कर्ज किसने दिया?. जिस दिन सीबीआई जांच होगी, बीजेपी का कोई नेता बख्शा नहीं जाएगा. डबल इंजन का मतलब, दिल्ली और राज्यों में लूटेंगे.

ममता बनर्जी ने भी साधा था बीजेपी पर निशाना

बता दें कि कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल के खेजुरी में रैली करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा था. ममता बनर्जी ने कहा था कि 'वाम' (लेफ्ट) और 'राम' (भाजपा) ने हमारे खिलाफ हाथ मिला लिया है. ममता बनर्जी ने निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं की ओर से दूसरी जगह जाकर हिंसा करने के संकेत मिल रहे थे. यह किस प्रकार का धर्म है? ये लोग हिन्दू धर्म को दूषित कर रहे हैं. 

Advertisement

जो इंसानों को मारते हैं वे न हिंदू हैं और न ही मुसलमान- ममता बनर्जी

सीएम ने कहा था कि मेरा मानना ​​है कि वे न तो हिंदू हैं और न ही मुसलमान हैं, जो हथियार और बंदूकें लेकर चलते हैं और इंसानों को मारते हैं और घरों में आग लगाते हैं वे न हिंदू हैं और न ही मुसलमान. ये सिर्फ बीजेपी के गुंडे हैं. राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में अन्य धार्मिक हिंदू त्योहार भी होते हैं लेकिन कभी गुंडागर्दी नहीं हुई. राम के नाम पर हिंदुओं को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा, मैं भी हिंदू हूं, लेकिन स्वामी विवेकानंद जैसी हिंदू हूं, राम कृष्ण जैसी हिंदू हूं, दुर्गा पूजा करने वाली हिंदू हूं, साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने वाली हिंदू हूं.

Advertisement
Advertisement