scorecardresearch
 

JPC की बैठक में क्यों मचा था बवाल, TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने बताई कहानी

कल्याण बनर्जी ने कहा कि चेयरमैन रूम में नही थे. पर तब तक चेयरमैन आ गए. चेयरमैन ने मुझको डांटा उन पर नरम रहें. जिससे मैं परेशान हो गया. मैने परेशान होकर बोतल टेबल पर मार दिया. खून जब हाथ से निकला तो मैंने बोतल छोड़ी. मेरा ऐसा इरादा नहीं था. मैने 4 बार सॉरी बोला.

Advertisement
X
तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी
तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी

वक्फ बोर्ड पर बनी जेपीसी की बैठक में मंगलवार को हंगामा हो गया. दिल्ली वक्फ बोर्ड की टीम जेपीसी बैठक में गई तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया और कहा कि ये इलीगल है. दिल्ली वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया.

Advertisement

कुछ विपक्षी सांसदों ने कहा कि ऐडमिनिस्ट्रेटर और नॉन मुस्लिम वक्फ के बारे में क्या बताएंगे. जब कि कानून में है कि नॉन मुस्लिम वक्फ में नहीं हो सकते. तो सत्ता पक्ष के एक सदस्य ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब सीएम थे तब उन्होंने भी एक हिंदू ऐडमिनिस्ट्रेटर को दिल्ली वक्फ बोर्ड का बनाया था.

कल्याण बनर्जी ने कहा कि उस दिन नासिर हुसैन और अभिजीत गंगोपाध्याय में बहस चल रही थी. अभिजीत चिल्ला रहे थे. मैंने पूछा तो मुझे गंदी-गंदी मां बाप की गाली देने लगे. मुझे अपशब्द कहे. तब मैंने रिएक्ट किया. वो बोले कि मुझे मारेंगे.

वो कुर्सी छोड़ कर मेरे पास आ गए
कल्याण बनर्जी ने कहा कि चेयरमैन रूम में नही थे. पर तब तक चेयरमैन आ गए. चेयरमैन ने मुझको डांटा उन पर नरम रहें. जिससे मैं परेशान हो गया. मैने परेशान होकर बोतल टेबल पर मार दिया. खून जब हाथ से निकला तो मैंने बोतल छोड़ी. मेरा ऐसा इरादा नहीं था. मैने 4 बार सॉरी बोला.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अभिजीत को चुनौती की हिम्मत है तो 30 मिनट तक वो सुप्रीम कोर्ट में बहस कर लें. पता चलेगा कि कैसे आदमी और वकील/जज हैं. कॉलेजियम में उसके 2 जज हैं, जिसके चलते वो जज बन गए. वो न्यायपालिका पर ब्लैक स्पॉट हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement