scorecardresearch
 

'जिस तरीके से मंत्री जी काम करते हैं, हम सब कायल', TMC सांसद ने संसद में की नितिन गडकरी की तारीफ

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी टीएमसी और केंद्र की मोदी सरकार के बीच की संसद में रस्साकशी जगजाहिर है. टीएमसी के सांसद मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते लेकिन गुरुवार को लोकसभा में एक अलग ही तस्वीर नजर आई. टीएमसी के एक सांसद ने लोकसभा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कामकाज की तारीफ की.

Advertisement
X
Nitin Gadkari (फोटोः PTI)
Nitin Gadkari (फोटोः PTI)

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और केंद्र के सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की अगुवाई कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के रिश्तों की तल्खी जगजाहिर है. संसद में भी दोनों दलों के सांसदों की गर्मा-गर्म बहस अक्सर देखने को मिलती है लेकिन गुरुवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. मोदी सरकार और मोदी सरकार के मंत्रियों को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ने वाली टीएमसी के एक सांसद ने गुरुवार को संसद में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कामकाज की तारीफ की.

Advertisement

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने अपने संसदीय क्षेत्र को लेकर सवाल पूछे थे. कीर्ति आजाद के सवाल पर मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जवाब सदन पटल पर रख दिया गया है. इसके बाद सप्लीमेंट्री के लिए स्पीकर ओम बिरला ने कीर्ति आजाद से कहा. सप्लीमेंट्री पूछने के लिए खड़े हुए कीर्ति आजाद ने नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरीके से मंत्री जी काम करते हैं, हम सब आपके कायल हैं. काश और मंत्री भी इस तरीके से काम करें तो देश का कल्याण हो जाए.

कीर्ति आजाद ने अपने संसदीय क्षेत्र तेजगंज में अंडरपास को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि जब इस सदन में अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार स्वर्णिम चतुर्भुज योजना लेकर आई थी, तब से इस मांग को लेकर पत्र लिखे जा रहे हैं. ये मांग आपके संज्ञान में है या नहीं. इसके जवाब में नितिन गडकरी ने कहा कि स्कूल के पास जब बच्चे क्रॉस करते हैं, तब काफी एक्सीडेंट होते हैं. कुछ जगह हमने ऐसे फुट ओवरब्रिज बनाए हैं जिस पर स्कूटर और मोटरसाइकिल भी ऊपर जाएगी. बुजुर्गों के लिए लिफ्ट भी लगा रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: वक्फ बिल का विरोध करेगी कांग्रेस, इमरान मसूद और ओवैसी ने लोकसभा में दिया नोटिस

नितिन गडकरी ने कहा कि जहां तक तेजगंज का सवाल है, ऐसा ही फुट ओवरब्रिज बनाएंगे. लिफ्ट भी जरूर लगवाएंगे. स्कूल के पास एक्सीडेंट नहीं होने चाहिए. वहां पानी लग रहा है, वह भी नहीं लगना चाहिए, ऐसा प्रयास करेंगे. कीर्ति आजाद ने मालदा के भाषापुर में अंडरपास की मांग भी उठाई. इस पर नितिन गडकरी ने कहा कि इसकी डिटेल हमारे पास नहीं है. हम अधिकारियों से भी कहते हैं कि जब कोई सांसद हमारे पास समस्या लेकर आता है तो उसे गंभीरता से लो. प्रश्नकाल के बाद आप भी आ जाइए.

यह भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड के अधिकारों में कटौती, गैर मुस्लिमों की एंट्री... बिल में क्या होगा बदलाव? 15 सवालों के जवाब

इससे पहले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने भी कोलकाता में आउटर रिंग रोड को लेकर सवाल किया था. नितिन गडकरी ने इस पर उनसे अपने कार्यालय में आकर मिलने के लिए कहा और बताया कि इसकी डिटेल अभी हमारे पास नहीं है. कल्याण बनर्जी भी इस दौरान मुस्कराते नजर आए. तेलंगाना के बीजेपी सांसद इटाला राजेंद्र के सवाल का जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि हैदराबाद का रिंग रोड हमने 17000 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू किया है. केसीआर ने कहा था कि ये काम हम करेंगे. जमीन अधिग्रहण का आधा पैसा हम देंगे. अब नए मुख्यमंत्री से भी हमारी मुलाकात हुई थी. ये कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement