पश्चिम बंगाल के कद्दावर नेता (TMC Mukul Roy) मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा रॉय का निधन हो गया. कृष्णा रॉय ने चेन्नई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. टीएमसी नेता मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा का कार्डियक अरेस्ट से निधन हुआ. वह कोरोना से रिकवर होने के बाद आने वाली जटिलताओं से जूझ रही थीं.
बताया गया कि इलाज के लिए कुछ दिनों पहले ही कृष्णा रॉय को कोलकाता से चेन्नई शिफ्ट किया गया था. आखिरी वक्त में उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय उनके साथ थे. कृष्णा रॉय का मंगलवार सुबह 4:35 बजे कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर बुधवार को कोलकाता लाया जाएगा.
कृष्णा रॉय के निधन के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शोक व्यक्त करने मुकुल रॉय के आवास पहुंचीं. उन्होंने कहा कि मुकुल मेरे लंबे समय से सहयोगी हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से उनकी पत्नी को जानती थी. हम सभी ने सोचा था कि वह ठीक हो जाएंगी लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी (मुख्यमंत्री के भतीजे) भी मुकुल रॉय से मिलने पहुंचे थे.
वहीं, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी कृष्णा रॉय के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कृष्णा रॉय के दुखद निधन पर परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदना. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें और परिवार और कई मित्रों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
आपको बता दें कि मुकुल रॉय टीएमसी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं. उन्होंने 4 साल बाद बीजेपी छोड़कर हाल ही में अपनी पुरानी पार्टी टीएमसी में वापसी की है.
(इनपुट- प्रेमा राजाराम)