scorecardresearch
 

बंगाल: केंद्रीय मंत्री का TMC ने किया विरोध, कहा- बिना शर्त माफी मांगें जॉन बारला

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने केंद्रीय मंत्री जॉन बारला (John Barla) से बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा है. दीप चटर्जी ने कहा कि जैसे ही केंद्रीय मंत्री जॉन बारला अलीपुरद्वार में प्रवेश करेंगे, उन्हें तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाए जाएंगे.

Advertisement
X
जॉन बारला
जॉन बारला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केंद्रीय मंत्री जॉन बारला का विरोध करेगी TMC
  • TMC ने बारला से माफी मांगने को कहा
  • TMC नेता बोले- दिखाएंगे काले झंडे

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने केंद्रीय मंत्री जॉन बारला (John Barla) से बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा है. पेट्रोल की कीमतों के 100 रुपये के पार पहुंचने के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार दोपहर अलीपुरद्वार चौपाटी पर धरना दिया, जिस दौरान टीएमसी ने निशाना साधा.

Advertisement

अलीपुरद्वार टाउनब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष दीप चटर्जी ने कहा कि जैसे ही बीजेपी के अलीपुरद्वार के सांसद और बंगाल विभाजन की साजिश रचने वाले केंद्रीय मंत्री जॉन बारला अलीपुरद्वार में प्रवेश करेंगे, उन्हें तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाए जाएंगे. उन्होंने यह भी कि लोग जॉन बारला को मंत्री नहीं मानते हैं. जॉन बारला मंत्री नहीं, बल्कि एक बंगाली साजिश हैं.

दीप चटर्जी ने कहा कि साजिशकर्ता को उत्तर बंगाल के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. अलीपुरद्वार में जैसे ही वह जमीन पर कदम रखेंगे, जहां भी जाएंगे काले झंडे के साथ उनका विरोध किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस विधानसभा चुनाव में अलीपुरद्वार जिले की सभी पांच सीटों पर बीजेपी से हार गई थी, लेकिन हमने पिछले लोकसभा चुनावों के लिहाज से वोट प्रतिशत में काफी वृद्धि की है. लोग अपनी गलती समझ रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीजेपी समझ जाएगी कि जॉन बारला ने अलग राज्य का दावा कर अपनी पार्टी को कितना नुकसान पहुंचाया है. दीप चटर्जी के धरने में अलीपुरद्वार जिला तृणमूल अध्यक्ष मृदुल गोस्वामी के साथ जिले के अन्य प्रमुख तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. तृणमूल कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3.30 बजे तक चला.

रिपोर्ट: आशिम दत्ता

 

Advertisement
Advertisement