देश के चार राज्यों के 5 सीटों में से 4 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. पश्चिम बंगाल की दोनों सीटों पर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो को जीत मिली है. वहीं छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में भी कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत हासिल हुई है. इसके अलावा महाराष्ट्र के कोल्हापुर में काउंटिंग जारी है. इस सीट पर भी कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. सिन्हा करीब दो लाख वोटों के अंतर से जीते हैं. उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा से था. वहीं, बालीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो ने जीत हासिल की है. यहां उन्हें CPI-M प्रत्याशी से कड़ी टक्कर मिली. बाबुल ने 9 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है.
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बोचहां विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी अमर पासवान को जीत हासिल हुई है. यहां त्रिकोणिय मुकाबला था. आरजेपी प्रत्याशी अमर पासवान को भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी और विकासशील इंसान पार्टी की प्रत्याशी गीता देवी से कड़ी टक्कर मिली. विधानसभा उपचुनाव के नतीजे के बाद राजद के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत
छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज हुई मतगणना में कांग्रेस प्रत्यासी यशोदा वर्मा ने जीत हासिल की है. उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के कोमल जंघेल को लगभग 20,176 मतो से हराया है.
महाराष्ट्र में परिणाम आना बाकी
ऐसे में अब महाराष्ट्र की कोल्हापुर विधानसभा सीट पर नतीजे घोषित होना बाकी है. इस सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़त बनाई हुई है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव आगे चल रही हैं. उनका मुकाबला भाजपा के सत्यजीत कदम से है.
बिहार को छोड़कर जहां जिसकी सरकार वहां जीते उसके प्रत्याशी
बिहार के बोचहां विधानसभा उपचुनाव को छोड़कर अन्य तीन राज्यों में सत्ता पक्ष की पार्टी के प्रत्याशियों को जीत मिली है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी सत्ता में है और यहां लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी प्रत्याशियों को ही जीत मिली है. वहीं, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में भी भाजपा के प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशियों से काफी पीछे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें