scorecardresearch
 

रवींद्रनाथ टैगोर सांवले थे इसलिए उनकी मां उन्हें गोद में नहीं उठाती थीं- बीजेपी नेता का बयान, TMC भड़की

पश्चिम बंगाल(West Bengal) में केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार (Subhash Sarkar) के रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) के रंग को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद शुरू हो गया है.

Advertisement
X
सुभाष सरकार के बयान पर टीएमसी ने निशाना साधा है. (फाइल फोटो)
सुभाष सरकार के बयान पर टीएमसी ने निशाना साधा है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • TMC नेता ने केंद्रीय मंत्री पर साधा निशाना
  • कहा- ऐसे बयानों की वजह से बीजेपी का ये हाल है
  • टैगोर के रंग को लेकर बीजेपी नेता ने की थी टिप्पणी

पश्चिम बंगाल(West Bengal) में केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार (Subhash Sarkar) के रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) के रंग को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद शुरू हो गया है. विश्व भारती में एक कार्यक्रम के दौरान बुधवार को सुभाष सरकार ने कहा था कि, टैगोर का रंग उनके परिवार के अन्य सदस्यों की तुलना में सांवला था. इस वजह से टैगोर की मां व अन्य लोग उन्हें गोद में उठाने से मना कर देते थे.

Advertisement

केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि टैगोर के परिवार के अन्य सदस्यों का रंग काफी गोरा था. दो तरह की फेयर स्किन होती है, एक हल्की पीलेपन वाली और दूसरी लाल रंगत वाली. टैगोर का रंग लाल रंगत वाला ही था. वह सांवले थे इसलिए उनकी मां उन्हें गोद में नहीं उठाती थीं. हालांकि उसी टैगोर ने आगे चलकर भारत के लिए पूरी दुनिया जीत ली.

इसपर भी क्लिक करें- 'ममता बनर्जी मेरी आदर्श, सोनिया या राहुल गांधी से कोई शिकायत नहीं', TMC जॉइन करने के बाद बोलीं सुष्मिता देव

उनके इस बयान पर टीएमसी ने उनपर निशाना साधा है. टीएमसी के वरिष्ठ नेता अनुब्रता मंडल ने कहा कि विश्व भारती के  वीसी ने भी एक बार टैगोर को बाहरी बताया था. वे लोग रवींद्रनाथ टौगोर के बारे में कुछ नहीं जानते, इसलिए वो उनका अपमान कर रहे हैं. सुभाष सरकार जो कह रहे हैं, वो ये सब कैसे जानते हैं? क्या वो रवींद्रनाथ टैगोर से पहले पैदा हुए थे? इन सब बेकार की बातों की वजह से ही उनकी पार्टी की बंगाल में ऐसी हालत है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement