पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में शुक्रवार दोपहर अज्ञात हमलावरों ने एक तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ता को गोली मार दी. इसके बाद हमलावरों ने उसे ईंट से कुचला. पुलिस ने बताया कि टीएमसी कार्यकर्ता के सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब ये घटना हुई, तब संतोष यादव गौरीपुर इलाके से गुजर रहा था. गोलीबारी के तुरंत बाद वह हमलावर से रिवॉल्वर छीनने में कामयाब रहा. हालांकि, वह खुद को इस हमले से नहीं बचा सका, क्योंकि दूसरे बदमाशों ने उस पर चार और गोलियां चलाईं. एक गोली उसके सिर में लगी.
पुलिस के मुताबिक नैहाटी स्टेट जनरल अस्पताल ले जाने पर संतोष यादव को मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद टीएमसी ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है. एक ओर नैहाटी विधायक सनत डे ने आरोप लगाया कि ये भाजपा समर्थित अपराधियों द्वारा की गई हत्या है. वहीं, बैरकपुर से टीएमसी सांसद पार्थ भौमिक ने आरोप लगाया कि इस गोलीबारी के पीछे बीजेपी का हाथ है. हालांकि इस घटना के बाद बदमाशों ने बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ भी की. बता दें कि गौरीपुर इलाके में स्थित सिंह भवन नामक पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई.
हालांकि बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने TMC के दावों को खारिज करते हुए कहा कि ये हत्या टीएमसी की अंदरूनी कलह का नतीजा है और भाजपा का इससे कोई लेना-देना नहीं है. अर्जुन सिंह ने कहा कि टीएमसी नेताओं के बीच अंदरूनी कलह कोई नई बात नहीं है, हत्या निश्चित रूप से इसी वजह से हुई है. उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत मामला भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि टीएमसी पार्टी कार्यकर्ताओं को मार रही है, वे पुलिस कर्मियों को मार रहे हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दिनों तृणमूल पंचायत प्रमुख ने पुलिस से अपराधी को छीन लिया था, इस तरह की घटनाएं पूरे राज्य में हो रही हैं. वहीं, पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है.