मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दमोह ज़िले में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 7 लोगों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि दमोह जिले में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 7 लोगों की आकस्मिक मृत्यु का दुःखद समाचार मिला है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस वज्रपात को सहने की क्षमता दें.
बिहार में 15 लोगों की वज्रपात से हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
मरने वालों की संख्या-
सारण- 2 लोगों की मौत
गोपाल गंज- 3
भोजपुर- 3
कैमूर- 2
रोहतास- 3
वैशाली- 2
इलाहाबाद हाईकोर्ट के नवनियुक्त चार न्यायमूर्ति कल शपथ लेंगे. चीफ जस्टिस के न्याय कक्ष में सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण होगा. चीफ जस्टिस गोविंद माथुर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराते हुए शपथ दिलाएंगे. 11 सितंबर को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चार नए जजों की नियुक्ति की अनुमति दी थी. यह नियुक्ति 2 वर्ष के लिए की गई है.
अखिलेश यादव ने कहा, आसमान छूते सब्ज़ियों के दामों से आम जनता की थैली और थाली दोनों पर मार पड़ी है. ‘ऑपरेशन ग्रीन्स’ योजना की नाकामी साफ़ दिख रही है. बेलगाम दामों ने सस्ती थाली का अर्थशास्त्रीय-जुमला समझाने वालों की थोथी समझ की पोल खोल दी है. महंगाई ने ‘थालीनॉमिक्स’ की थाली में ही छेद कर दिया है.
राहुल गांधी ने कहा है कि रक्षा मंत्री के बयान से साफ़ है कि प्रधानमंत्री ने देश को चीनी अतिक्रमण पर गुमराह किया. हमारा देश हमेशा से भारतीय सेना के साथ खड़ा था, है और रहेगा, लेकिन मोदी जी, आप कब चीन के खिलाफ खड़े होंगे? चीन से हमारे देश की जमीन कब वापस लेंगे? चीन का नाम लेने से डरो मत.
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश सेना के साथ एकजुट है, लेकिन रक्षा मंत्री ये बताएं कि चीन ने हमारी सरजमीं पर कब्जे का दुस्साहस कैसे किया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन द्वारा हमारे क्षेत्र में घुसपैठ न करने के बारे में गुमराह क्यों किया?
लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि हमारे जवानों का जोश और हौसला बुलंद है. प्रधानमंत्री के जवानों के बीच जाने के बाद यह संदेश गया है कि भारत के सभी वासी उनके साथ खड़े हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि लद्दाख में हम एक चुनौती के दौर से गुजर रहे हैं और हमें प्रस्ताव पारित करना चाहिए कि पूरा सदन जवानों के साथ खड़ा है.
अगले सोमवार यानी 21 सितंबर से देशभर के स्कूल खुलने जा रहे हैं. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों में बच्चों की हेल्थ को लेकर गाइडलाइंस की घोषणा कर दी है. क्लास में छात्र एक दूसरे से 6 फीट की दूरी पर बैठेंगे. पढ़ाई-लिखाई के दौरान छात्र और अध्यापक मास्क पहने हुए हों. छात्रों को आपस में लैपटॉप, नोटबुक, स्टेशनरी शेयर करने की इजाजत नहीं होगी. कंटेनमेंट जोन से बाहर के स्कूल ही खुल सकेंगे. स्कूल परिसर के अंदर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को रहने की इजाजत नहीं होगी.
पश्चिम बंगाल में अब 8,000 से अधिक गरीब सनातन ब्राह्मण पुजारियों को 1,000 रुपये का मासिक भत्ता और मुफ्त आवास मिलेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा की। खास बात है कि अगले साल राज्य में विधानसभा होने वाला है. ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी सरकार ने सनातन ब्राह्मण संप्रदाय को कोलाघाट में एक अकादमी स्थापित करने के लिए भूमि प्रदान की थी. इस संप्रदाय के कई पुजारी आर्थिक रूप से कमजोर हैं. हमने उन्हें प्रतिमाह 1,000 रुपये का भत्ता प्रदान करने और राज्य सरकार की आवासीय योजना के तहत मुफ्त आवास प्रदान करके उनकी मदद करने का फैसला किया है.
यूपी में आगरा के मुगल म्यूजियम का नाम बदलने की तैयारी है. आगरा के मुगल म्यूजियम का नाम अब छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम होगा. आगरा मंडल की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट में इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, आगरा में निर्माणाधीन म्यूजियम को छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाएगा. आपके नए उत्तर प्रदेश में गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों का कोई स्थान नहीं. हम सबके नायक शिवाजी महाराज हैं.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज संसद में चीन के साथ एलएसी पर जारी तनाव पर बयान देंगे. राजनाथ सिंह दोपहर 3 बजे लोकसभा में चीन के मुद्दे पर बोलेंगे. बीते कई महीने से एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है. दोनों देशों की सेनाएं आमने- सामने खड़ी हैं. भारत इस मामले को सुलझाने के लिए कूटनीतिक और सैनिक हर तरह के उपाय कर रहा है. सैन्य अफसरों की मीटिंग के कई दौर हो चुके हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार चीन मुद्दे पर सरकार पर झूठ बोलने के आरोप लगाते रहे हैं.