scorecardresearch
 
Advertisement

संसद से गुस्ताख चीन को करारा संदेश, पुलवामा में एनकाउंटर, पढ़ें हर बड़े अपडेट

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 सितंबर 2020, 10:57 PM IST

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज संसद में चीन के साथ एलएसी पर जारी तनाव पर बयान दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि 29-30 अगस्त की रात्रि में फिर से चीन ने पैंगोंग में घुसने की कोशिश की, लेकिन हमारे सैनिकों ने प्रयास को विफल कर दिया. पढ़ें हर बड़ी खबर की अपडेट

बॉर्डर पर सेना ने तैनाती बढ़ाई (फोटो-PTI) बॉर्डर पर सेना ने तैनाती बढ़ाई (फोटो-PTI)
10:57 PM (4 वर्ष पहले)

आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत, CM ने जताया दुख

Posted by :- Surendra Verma

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दमोह ज़िले में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 7 लोगों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि दमोह जिले में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 7 लोगों की आकस्मिक मृत्यु का दुःखद समाचार मिला है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस वज्रपात को सहने की क्षमता दें.

 

9:37 PM (4 वर्ष पहले)

वज्रपात से 15 लोगों की मौत सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक

Posted by :- Puneet Saini

बिहार में 15 लोगों की वज्रपात से हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के निधन पर शोक व्यक्त किया है. 

मरने वालों की संख्या-

सारण- 2 लोगों की मौत

गोपाल गंज- 3

भोजपुर- 3

कैमूर- 2 

रोहतास- 3

वैशाली- 2

7:33 PM (4 वर्ष पहले)

इलाहाबाद हाईकोर्ट में चार न्यायमूर्ति कल शपथ लेंगे

Posted by :- Surendra Verma

इलाहाबाद हाईकोर्ट के नवनियुक्त चार न्यायमूर्ति कल शपथ लेंगे. चीफ जस्टिस के न्याय कक्ष में सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण होगा. चीफ जस्टिस गोविंद माथुर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराते हुए शपथ दिलाएंगे. 11 सितंबर को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चार नए जजों की नियुक्ति की अनुमति दी थी. यह नियुक्ति 2 वर्ष के लिए की गई है.

6:08 PM (4 वर्ष पहले)

महंगाई ने ‘थालीनॉमिक्स’ की थाली में ही छेद कर दिया है: अखिलेश

Posted by :- ravikant singh

अखिलेश यादव ने कहा, आसमान छूते सब्ज़ियों के दामों से आम जनता की थैली और थाली दोनों पर मार पड़ी है. ‘ऑपरेशन ग्रीन्स’ योजना की नाकामी साफ़ दिख रही है. बेलगाम दामों ने सस्ती थाली का अर्थशास्त्रीय-जुमला समझाने वालों की थोथी समझ की पोल खोल दी है. महंगाई ने ‘थालीनॉमिक्स’ की थाली में ही छेद कर दिया है.

Advertisement
5:34 PM (4 वर्ष पहले)

चीन का नाम लेने से डरो मतः राहुल गांधी

Posted by :- Tirupati Srivastava

राहुल गांधी ने कहा है कि रक्षा मंत्री के बयान से साफ़ है कि प्रधानमंत्री ने देश को चीनी अतिक्रमण पर गुमराह किया. हमारा देश हमेशा से भारतीय सेना के साथ खड़ा था, है और रहेगा, लेकिन मोदी जी, आप कब चीन के खिलाफ खड़े होंगे? चीन से हमारे देश की जमीन कब वापस लेंगे? चीन का नाम लेने से डरो मत. 
 

5:33 PM (4 वर्ष पहले)

देश सेना के साथ एकजुट हैः सुरजेवाला

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश सेना के साथ एकजुट है, लेकिन रक्षा मंत्री ये बताएं कि चीन ने हमारी सरजमीं पर कब्जे का दुस्साहस कैसे किया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन द्वारा हमारे क्षेत्र में घुसपैठ न करने के बारे में गुमराह क्यों किया?

3:32 PM (4 वर्ष पहले)

LAC पर रक्षामंत्री राजनाथ ने दिया बयान

Posted by :- Vishal Kasaudhan

लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि हमारे जवानों का जोश और हौसला बुलंद है. प्रधानमंत्री के जवानों के बीच जाने के बाद यह संदेश गया है कि भारत के सभी वासी उनके साथ खड़े हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि लद्दाख में हम एक चुनौती के दौर से गुजर रहे हैं और हमें प्रस्ताव पारित करना चाहिए कि पूरा सदन जवानों के साथ खड़ा है. 

8:30 AM (4 वर्ष पहले)

21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, गाइडलाइन जारी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

अगले सोमवार यानी 21 सितंबर से देशभर के स्कूल खुलने जा रहे हैं. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों में बच्चों की हेल्थ को लेकर  गाइडलाइंस  की घोषणा कर दी है. क्लास में छात्र एक दूसरे से 6 फीट की दूरी पर बैठेंगे. पढ़ाई-लिखाई के दौरान छात्र और अध्यापक मास्क पहने हुए हों. छात्रों को आपस में लैपटॉप, नोटबुक, स्टेशनरी शेयर करने की इजाजत नहीं होगी. कंटेनमेंट जोन से बाहर के स्कूल ही खुल सकेंगे. स्कूल परिसर के अंदर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को रहने की इजाजत नहीं होगी. 

8:28 AM (4 वर्ष पहले)

बंगाल में ब्राह्मण पुजारियों को मासिक भत्ता

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पश्चिम बंगाल में अब 8,000 से अधिक गरीब सनातन ब्राह्मण पुजारियों को 1,000 रुपये का मासिक भत्ता और मुफ्त आवास मिलेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी  घोषणा की। खास बात है कि अगले साल राज्य में विधानसभा होने वाला है. ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी सरकार ने सनातन ब्राह्मण संप्रदाय को कोलाघाट में एक अकादमी स्थापित करने के लिए भूमि प्रदान की थी. इस संप्रदाय के कई पुजारी आर्थिक रूप से कमजोर हैं. हमने उन्हें प्रतिमाह 1,000 रुपये का भत्ता प्रदान करने और राज्य सरकार की आवासीय योजना के तहत मुफ्त आवास प्रदान करके उनकी मदद करने का फैसला किया है.

Advertisement
8:27 AM (4 वर्ष पहले)

मुगल म्यूजियम का बदलेगा नाम

Posted by :- Vishal Kasaudhan

यूपी में आगरा के मुगल म्यूजियम का नाम बदलने की तैयारी है. आगरा के मुगल म्यूजियम का नाम अब छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम होगा. आगरा मंडल की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट में इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, आगरा में निर्माणाधीन म्यूजियम को छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाएगा. आपके नए उत्तर प्रदेश में गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों का कोई स्थान नहीं. हम सबके नायक शिवाजी महाराज हैं.

8:26 AM (4 वर्ष पहले)

संसद में LAC पर बयान देंगे राजनाथ सिंह

Posted by :- Vishal Kasaudhan

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज संसद में चीन के साथ एलएसी पर जारी तनाव पर बयान देंगे. राजनाथ सिंह दोपहर 3 बजे लोकसभा में चीन के मुद्दे पर बोलेंगे. बीते कई महीने से एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव  बना हुआ है. दोनों देशों की सेनाएं आमने- सामने खड़ी हैं. भारत इस मामले को  सुलझाने के लिए कूटनीतिक और सैनिक हर तरह के उपाय कर रहा है. सैन्य अफसरों की मीटिंग के कई दौर हो चुके हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी  लगातार चीन मुद्दे पर सरकार पर झूठ बोलने के आरोप लगाते रहे हैं.

Advertisement
Advertisement