प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना लॉन्च करेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना लॉन्च की जाएगी. इसके अलावा बिहार में मत्स्य पालन और पशुपालन से संबंधित अहम योजनाओं का भी शुभारंभ होगा. बिहार की विकास परियोजनाओं में शामिल हैं. इनमें सीतामढ़ी में फिश ब्रूड बैंक की स्थापना. किशनगंज में Aquatic Disease Referral Laboratory की स्थापना. मधेपुरा में फिश फीड मिल का उद्घाटन. पटना में ‘Fish on Wheels’ की दो इकाइयों का शुभारंभ शामिल है.
महाराष्ट्र के सीएम उद्वव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना सांसद संजय राउत की शाम 6.30 बजे मुलाकात होगी. माना जा रहा है कि ये मुलाकात कंगना रनौत के खिलाफ हुई कार्रवाई के मुद्दे पर हो सकती है.
इस बीच कंगना रनौत के दफ्तर को एक और नोटिस भेजा गया है. इसमें कहा गया कि कंगना रनौत ने अपने वकील के माध्यम से जो आवेदन दायर किया गया था, उसे खारिज कर दिया गया. इसके अलावा अभी भी कंगना ने बीएमसी नोटिस का जवाब नहीं दिया है, इसलिए उनका निर्माण अवैध है और उसे ध्वस्त किया जा सकता है.
दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में सुरक्षाकर्मियों की बैरक में सेना के जवान ने फांसी लगाकर खुदकुशी की. आज सुबह 4 बजे साउथ एवेन्यू थाना पुलिस को मामले की जानकारी मिली. मृतक जवान का नाम तेक बहादुर थापा है. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो पाई है. मामले की जांच की जा रही है.
अयोध्या एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम पर किया जाएगा. इसके साथ ही एयरपोर्ट को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा. योगी सरकार ने एयरपोर्ट का नाम बदलने और दायरा बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है. एयरपोर्ट का निर्माण दिसंबर 2021 तक पूरा करने की योजना है.
राम मंदिर बनने के बाद यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय श्रद्धालुओं पाठकों की संख्या में भारी वृद्धि होगी. उसके मद्देनजर एयरपोर्ट के विस्तार की योजना बनाई गई है. एयरपोर्ट को फिलहाल अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा नहीं मिला है, लेकिन राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत तैयारी करवा रही है, ताकि एयरपोर्ट शुरू होने से पहले ही अंतराष्ट्रीय स्तर का दर्जा मिल सके.
मुंबई आ रहीं कंगना रनौत ने एक और ट्वीट करके कहा कि मैं बारह साल की उम्र में हिमांचल छोड़ चंडीगढ़ हॉस्टल गयी, फिर दिल्ली में रही और सोलह साल की थी, जब मुंबई आयी, कुछ दोस्तों ने कहा मुंबई में वही रहता है, जिसे मुम्बादेवी चाहती हैं, हम सब मुम्बादेवी देवी के दर्शन करने गए, सब दोस्त वापस चले गए और मुम्बादेवी ने मुझे अपने पास ही रख लिया.
चीन और भारत के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. सोमवार को बॉर्डर पर 45 साल में पहली बार गोली चली. पहले चीन के सैनिकों ने हवाई फायर किए, जिसका भारतीय सैनिकों ने करारा जवाब दिया तो चीनी सैनिक दुम दबाकर भाग गए. पैंगोंग के पास रेजांग ला में भी उस समय तनाव बढ़ गया जब करीब 40-50 सैनिक दोनों ओर से आमने-सामने आ गए. मंगलवार को दोनों देशों के ब्रिगेडियर के बीच हॉटलाइन पर चर्चा हुई, लेकिन मुखपरी पीक पर चीनी सैनिकों के पहुंचने के प्रयास के बीच गरमागरम बहस हो गई.
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आज मुंबई पहुंच रही हैं. कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुकी हैं. इस बीच कंगना रनौत ने ट्वीट करके कहा कि मैंने रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को फिल्म के जरिए जिया है. दुख की बात ये है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है. मैं रानी लक्ष्मी बाई के पद चिन्हों पर चलूंगी, ना डरूंगी, ना झुकूंगी. गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी. जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी.
सुशांत केस की आरोपी रिया चक्रवर्ती की रात एनसीबी दफ्तर में कटी. उसे अब से कुछ देर बाद बायकुला जेल में शिफ्ट किया जाएगा. जैल मैनुअल के मुताबिक, रिया को एनसीबी दफ्तर में बीती रात रखना पड़ा. जैसे किसी कैदी की रात में जेल से रिहाई नहीं होती उसी तरह जेल नहीं ले जाया जाता. कल देर शाम अदालत ने रिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी. अब 22 सितंबर तक जेल में बिताना होगा. आज रिया के वकील फिर से जमानत की अर्जी दाखिल करेंगे.