scorecardresearch
 
Advertisement

Today Weather forecast: दिल्ली में आज बारिश के आसार, यूपी-पंजाब में भी अलर्ट जारी

aajtak.in | 09 जुलाई 2021, 9:46 PM IST

Weather Forecast Today, IMD Updates: देश में कई राज्य मॉनसून (Monsoon) का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, अब लोगों का इंतजार खत्म होता दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, पूर्व मध्य भारत में बारिश की संभावनाएं हैं. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में लोगों का गर्मी से बुरा हाल है यहां, आज (9 जुलाई) से बारिश का अनुमान है. दरअसल, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय होने के आसार है. दिल्ली मौसम विभाग (Delhi Weather) ने भी कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है.

Weather Forecast Today IMD Rain and Monsoon Latest Updates: मौसम अपडेट Weather Forecast Today IMD Rain and Monsoon Latest Updates: मौसम अपडेट

बंगाल की उत्तर पश्चिमी खाड़ी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के आसपास के तटीय क्षेत्रों पर एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, 10 जुलाई से 12 जुलाई तक देश के कई हिस्सों में बारिश होगी. 10 जुलाई तक पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में बारिश हो सकती है. वहीं, दूसरी तरफ उत्तराखंड में 11 से 12 जुलाई के लिए ऑरेज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ बिहार में बारिश के कारण आई बाढ़ (Bihar Flood) से लोग परेशान है. नदियों में पानी खतरे के निशान के करीब बह रहा है जिस कारण कई ट्रेनों का संचालन ठप पड़ गया है.

7:58 PM (3 वर्ष पहले)

UP Monsoon Update: 11 से 12 जुलाई तक यूपी के कई हिस्सों में पहुंचे मॉनसून

Posted by :- Ayushi Tyagi

मौसम विभाग ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि 11 से 12 जुलाई से यूपी के बाकी बचे हिस्सों में मॉनसून पहुंच जाएगा. इसी के साथ पंजाब, हरियाणा के भी बाकी हिस्सों में मॉनसून के पहुंचने की संभावनाएं है.

7:27 PM (3 वर्ष पहले)

Weather Update: 11 से 12 जुलाई को कई राज्यों में बारिश

Posted by :- Ayushi Tyagi

बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र  बनने और मॉनसून के आगे बढ़ने के कारण 10 जुलाई के बाद उत्तर पश्चिम भारत में व्यापक बारिश होने के आसार हैं. इसी के साथ 11 और 12 जुलाई को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और पंजाब में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

7:03 PM (3 वर्ष पहले)

Rain in Haryana: हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना

Posted by :- Ayushi Tyagi

 मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 घंटों के दौरान सिवानी (हरियाणा), पिलानी, सादुलपुर (राजस्थान) और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.

5:49 PM (3 वर्ष पहले)

Rain in Rajasthan: अगले 2 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश

Posted by :- Ayushi Tyagi

देश के अधिकांश हिस्सों में  9 जुलाई से बारिश की संभावना है. इसी बीच मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 घंटों के दौरान विराटनगर, भादरा, झुंझुनू, पिलानी, कोटपुतली, दौसा (राजस्थान) और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. 

Advertisement
5:24 PM (3 वर्ष पहले)

Weather Forecast: 15 से 22 जुलाई के बीच सक्रिय रहेगा मॉनसून

Posted by :- Ayushi Tyagi

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, 15 से 22 जुलाई के बीच देश के अधिकांश हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सक्रिय हो सकता है. इससे उत्तर पश्चिम भारत, मध्य-पूर्वी भारत और दक्षिण प्रायद्वीप के मैदानी इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है.

4:13 PM (3 वर्ष पहले)

Himachal Ptradesh Weather Update: 10 से 14 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना

Posted by :- Ayushi Tyagi

मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 10 जुलाई से 14 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है.

3:20 PM (3 वर्ष पहले)

Rain Alert: अगले 2 घंटों में राजस्थान के कुछ हिस्सों में होगी बारिश

Posted by :- Ayushi Tyagi

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 घंटों के दौरान विराटनगर (राजस्थान) के अलग-अलग स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता और गरज के साथ बारिश होगी.


 

2:27 PM (3 वर्ष पहले)

Mumbai Weather Forecast: फिर सक्रिय हुआ मॉनसून

Posted by :- Ayushi Tyagi

आईएमडी मुंबई की उप निदेशक शुभांगी भुटे का कहना है कि राज्य में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है क्योंकि दबाव, हवा की दिशा और गति इसके अनुकूल है और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. महाराष्ट्र में मानसून जून के पहले सप्ताह में पहुंच गया था जिसके बाद नौ जून को यहां मुंबई पहुंचा.

2:01 PM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra Weather Update: अगले 4-5 दिन में होगी बारिश

Posted by :- Ayushi Tyagi

महाराष्ट्र में मानसून फिर सक्रिय होने जा रहा है. अगले 4 से 5 दिन में बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में लंबे अंतराल के बाद, अगले चार से पांच दिन में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. क्योंकि, दक्षिण पश्चिमी मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है.
 

Advertisement
1:58 PM (3 वर्ष पहले)

Delhi Monsoon: दिल्ली में आज तापमान में होगी गिरावट

Posted by :- Ayushi Tyagi

दिल्ली मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, 9 जुलाई यानी आज से अगले 6 दिन तक बारीश की संभावनाएं है. मौसम विभाग के अनुसार आज तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी, अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री तक रहेगा.

Advertisement
Advertisement