भारत में आज ईद का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. सुबह दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, श्रीनगर समेत तमाम शहरों में लोग नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में पहुंचे. ज्यादातर जगहों पर शांतिपूर्ण माहौल में नमाज पढ़ी गई. हालांकि, कुछ जगहों पर विवाद भी सामने आया. मुरादाबाद के ईदगाह में नमाज अदा करने से रोकने पर लोगों ने पुलिस से बहस की. ईदगाह में पहले से ही बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, इसलिए पुलिस ने नमाजियों को कुछ देर तक अंदर जाने से रोक दिया. इससे लोग नाराज हो गए और उनकी पुलिस से बहस हुई.
हालांकि, पुलिस ने ईदगाह में भीड़ कुछ कम होने पर उन्हें अंदर जाकर नमाज पढ़ने की इजाजत दे दी. इसके बाद सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा में नमाज के बाद ट्रक स्टैंड के पास चौराहे पर नारे लगाए जाने को लेकर विवाद हो गया. मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस निकालने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोका तो भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ देर के लिए दूदू-छाण स्टेट हाईवे जाम रहा. भीड़ में मौजूद लोगों से पुलिस की गर्मागर्म बहस हो गई. अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाकर मामला शांत कराया.
यह भी पढ़ें: 'यह त्योहार उम्मीद और सद्भाव की भावना बढ़ाए...', PM मोदी ने देशवासियों को दी ईद की शुभकामनाएं
#WATCH | Moradabad, UP: People enter into a verbal argument with police when they were stopped from entering Moradabad Eidgah to offer Namaz.
Police stopped devotees from entering the Eidgah as a large number of people were present inside. After this, the namaz was offered… https://t.co/h9mON3cwgn pic.twitter.com/z8AVk21AL4— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 31, 2025
मुरादाबाद के गलशहीद क्षेत्र में स्थित ईदगाह में एक बार में करीब 30 हजार लोग नमाज अदा कर सकते हैं. ईद की सुबह नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में लोग ईदगाह पहुंच गए. सुबह आठ बजे ईद की नमाज शुरू होनी थी, लेकिन उससे पहले ही ईदगाह नमाजियों से भर गया. भगदड़ की स्थिति ना बने इसलिए पुलिस ने लोगों को ईदगाह के बाहर रोकना शुरू कर दिया. इस पर लोगों ने सड़क पर नमाज पढ़ने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया गया. इसे लेकर नमाजियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने उन्हें दूसरी शिफ्ट में नमाज अदा कराने की बात कहकर शांत कराया. बचे हुए लोगों को ईदगाह में भीड़ कम होने के बाद दूसरी बार नमाज पढ़ने के लिए पुलिस ने एंट्री दी. मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा, 'जिले में सभी जगह नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई है. पिछले 5-6 दिनों से तैयारियां चल रही थीं. नमाज अदा होने के बाद कुछ लोग ईदगाह में नमाज अदा करना चाहते थे. इमाम से उनकी बातचीत हुई और उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.'
यह भी पढ़ें: 'इतनी बैरिकेडिंग, मुझे ईदगाह जाने से पुलिस ने रोका, आधे घंटे बाद एक गाड़ी की मिली परमिशन...', अखिलेश का आरोप
टोंक जिले का मालपुरा राजस्थान के सबसे संवेदनशील इलाकों में शामिल है. यहां बीते 5 साल से ईद पर निकलने वाला जूलुस बंद हैं. मुस्लिम समुदाय के लोग सोमवार को नमाज अदा करने के बाद बिना पूर्व अनुमति के ट्रक चौराहे पर जुलूस निकालने के लिए एकत्रित हो गए. इसकी सूचना मिलते ही पहले स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को जुलूस निकालने से रोका. इस पर लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. हालात देखकर स्थानीय पुलिस ने अतिरिक्त जवानों को मौके पर मंगवाया. भीड़ ने नारेबाजी करते हुए जयपुर-भीलवाड़ा और दूदू-छाण स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया. माहौल बिगड़ता देखकर प्रशासन के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. कानून-व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए टोंक प्रशासन ने मालपुरा में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ.