scorecardresearch
 

टूलकिट विवादः कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना, कहा- पार्टी ने फेक कंटेंट तैयार किया

कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार का मंत्रिमंडल राष्ट्र को बचाने के लिए नहीं बल्कि प्रधानमंत्री की आभासी छवि को बचाने के लिए तत्पर है, लेकिन भाजपा के 'मैनिपुलेटेड' षड्यंत्र का पर्दाफाश हो चुका है, देश बीजेपी की हकीकत को समझ चुका है.

Advertisement
X
BJP के संबित पात्रा के ट्वीट को मैनिपुलेटेड किए जाने के बाद बढ़ा विवाद (फाइल-पीटीआई)
BJP के संबित पात्रा के ट्वीट को मैनिपुलेटेड किए जाने के बाद बढ़ा विवाद (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'बीजेपी को PM की नकली छवि को बचाने की चिंता'
  • देश अब बीजेपी की चालाकियों को समझ चुकाः कांग्रेस

कोरोना संकट के बीच देश में एक बार फिर टूलकिट विवाद जोर पकड़ रहा है. जिस कथित टूलकिट को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने थीं, उस पर ट्विटर ने बड़ा कदम उठाते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के एक ट्वीट को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ करार दे दिया. इस पर कांग्रेस ने निशाना साधा और कहा कि बीजेपी ने फर्जी कंटेंट बनाया.

Advertisement

टूलकिट विवाद पर कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बीजेपी ने फेक कंटेंट तैयार किया. उनके झांसे में आने की बात कही गई है. उनका पर्दाफाश हो गया है. हम लोगों की अदालत से एक्शन पर विश्वास करते हैं. हम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (जेपी नड्डा) से कार्रवाई के लिए कह सकते हैं, लेकिन वह इसमें खुद शामिल हैं.

कांग्रेस के ही पवन खेड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सिर्फ प्रधानमंत्री की नकली छवि को बचाने की चिंता है. लेकिन पूरे विश्व समुदाय के सामने उनका असली चेहरा सामने आ गया है. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि जब बीजेपी का ध्यान कोरोना से जूझ रहे देशवासियों के जनस्वास्थ्य की तरफ होना चाहिए था, उस समय बीजेपी एक फर्जीवाड़ा करने में लगी थी. बीजेपी के लिए देश बचाने की बजाय प्रधानमंत्री की आभासी छवि बचाना महत्वपूर्ण है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- 13 साल के बच्चे में मिला ब्लैक फंगस का पहला केस, अहमदाबाद में किया गया ऑपरेशन

बीजेपी पर हमला करते हुए कांग्रेस ने कहा कि जब-जब बीजेपी डरती है, देशवासियों के सामने एक फर्जीवाड़ा पेश करती है, लेकिन इस बार देश बीजेपी की चालाकियों को समझ चुका है. देशवासी बीजेपी की विफलताओं पर सवाल पूछते रहेंगे.

कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार का मंत्रिमंडल राष्ट्र को बचाने के लिए नहीं बल्कि प्रधानमंत्री की आभासी छवि को बचाने के लिए तत्पर है, लेकिन भाजपा के 'मैनिपुलेटेड' षड्यंत्र का पर्दाफाश हो चुका है, देश बीजेपी की हकीकत को समझ चुका है.

इससे पहले टूलकिट विवाद को लेकर ट्विटर ने आज बड़ा कदम उठाया. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की ओर से 18 मई को एक ट्वीट किया गया था, जिसमें उन्होंने एक टूलकिट का हवाला देते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया था. अब ट्विटर ने इस ट्वीट को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ करार दिया, यानी ये दावा तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement