सोमवार को फेसबुक इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली संसद की एक समिति के सामने पेश हो सकते हैं. सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करने तथा सोशल मीडिया और ऑनलाइन समाचार मंचों के दुरूपयोग को रोकने के विषय पर फेसबुक इंडिया के प्रतिनिधियों की राय जानने के लिए ये मुलाकात की जानी है.
इस दौरान ऑनलाइन दुनिया में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खास चर्चा की जाएगी. खबर है कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी भी इसी मुद्दे पर समिति के सामने पेश होंगे. गौरतलब है कि पैनल ने इस विषय पर कई बैठकें की हैं और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के शीर्ष अधिकारियों को तलब किया है.
गौरतलब है कि फेसबुक समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नागरिकों की प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा बनकर उबर रहे हैं. कई बार इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए लोगों को ठगी का भी शिकार होना पड़ता है तो कई बार लोग दोस्ती और प्यार के झांसे में आकर गलत संगठनों का हिस्सा बन जाते हैं. कभी महिलाओं की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ पाई जाती है तो कई बार मासूम बच्चों को बहकाए जाने की खबरें आती हैं. ऐसे में सोशल मीडिया के नियमों पर सख्ती किए जाने की चर्चाएं कई मौकों पर होती रही हैं और इसे अधिक सुरक्षित बनाने की बात कही गई है.