केरल से तमिलानडु के ऊटी जा रही एक टूरिस्ट बस बुधवार देर रात भीषण हादसे का शिकार हो गई. एक्सीडेंट में 9 लोगों की मौत हो गई. इनमें 5 छात्र और एक टीचर शामिल हैं. 35 लोग इस हादसे में बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक टूरिस्ट बस की टक्कर केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस से हुई. दोनों बसें केरल राज्य के पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में हादसे का शिकार हुईं. हादसे में जान गंवाने वाले 9 लोगों में से 3 केरल राज्य सर्विस की बस में सवार थे.
टूरिस्ट बस बेसिलियोस विद्यानिकेथन स्कूल के छात्रों और टीचर्स को लेकर तमिलनाडु की फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन ऊटी जा रही थी. वहीं, केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस यात्रियों को लेकर कोयंबटूर जा रही थी.
बस हादसे पर केरल हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की रिपोर्ट मांगी है. न्यायमूर्ति अनिल के. नरेंद्रन और न्यायमूर्ति पी.जी. अजितकुमार की खंडपीठ ने पुलिस विभाग के साथ ही मोटर वाहन विभाग से भी रिपोर्ट मांगी है. दरअसल, बस में अदालत द्वारा प्रतिबंधित फ्लैश लाइट और साउंड सिस्टम का इस्तेमाल करने की बात सामने आई है. इसलिए कोर्ट ने पूछा है कि बस को फिटनेस सर्टिफिकेट किसने दिया?
दो दिन पहले 4 अक्टूबर को उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई थी. बस हरिद्वार जिले के लालढांग से बारात लेकर पौड़ी के बीरोंखाल गांव जा रही थी. बस में 40-50 लोग सवार थे. जब बस सीमडी गांव के पास पहुंची तभी अचानक अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने 20 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था.