scorecardresearch
 

मर्सिडीज से टक्कर के बाद 2 हिस्सों में टूट गया ट्रैक्टर, देखें Video

किसी कार से टकराने पर क्या एक ट्रैक्टर दो भाग में बंट सकता है? यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन ये घटना आंध्र प्रदेश के तिरुपति में हुई है. यहां ट्रैक्टर और मर्सिडीज की जोरदार टक्कर में ट्रैक्टर दो भागों में डिवाइट हो गया, लेकिन मर्सिडीज के अंदर बैठे लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई.

Advertisement
X
हादसे के बाद दो भाग में बंट चुके ट्रैक्टर का एक हिस्सा और मर्सिडीज बेंज कार.
हादसे के बाद दो भाग में बंट चुके ट्रैक्टर का एक हिस्सा और मर्सिडीज बेंज कार.

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक हादसे के दौरान हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ट्रैक्टर और मर्सिडीज (Mercedes-Benz) बेंज कार की टक्कर के बाद ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूट गया, जबकि कार में सवार सभी लोगों को सिर्फ मामूली चोट आई है.

Advertisement

घटना सोमवार की है. हादसा तिरुपति के पास चंद्रगिरी बाईपास रोड पर हुआ. यहां एक मर्सिडीज बेंज कार के सामने अचानक गलत साइड पर चल रहा ट्रैक्टर आ गया. ट्रैक्टर और मर्सिडीज में जोरदार टक्कर हुई और ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया. हादसे में ट्रैक्टर का चालक मामूली रूप से घायल हो गया है.

बता दें कि हाल ही में देश के मशहूर उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत एक सड़क हादसे में हो गई थी. मिस्त्री भी मर्सिडीज बेंज कार में ही सफर कर रहे थे. इस हादसे के बाद मर्सिडीज के सेफ्टी फीचर को लेकर सवाल भी खड़े हुए थे.

हालांकि, मिस्त्री सेफ्टी फीचर्स की भरमार वाली Mercedes Benz GLC 220 D 4Matic प्रोग्रेसिव कार में सफर कर रहे थे. सेफ्टी क्रैश टेस्ट में NCAP ने इस कार को 5-स्टार रेटिंग दी है. 1950cc इंजन वाली इस कार में 7 एयरबैग्स (Airbags) दिए गए हैं.

Advertisement

इनमें रियर पैसेंजर कर्टन एयरबैग, ड्राइवर फ्रंटल एयरबैग, फ्रंट पैसेंजर फ्रंट एयरबैग, ड्राइवर नी एयरबैग, ड्राइव साइड एयरबैग शामिल हैं. कार में Engine immobilizer, लेन वॉच कैमरा/साइड मिरर कैमरा दिया गया है.

इसके अलावा अन्य सेफ्टी फीचर्स पर नजर डालें तो एएसआर/ट्रैक्शन कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो-डिमिंग रियर-व्यू मिरर, डोर अजर वार्निंग से लेकर ISOFIX (चाइल्ड-सीट माउंट), सेंट्रल लॉक सिस्टम, Anti lock braking System (ABS), Blind Spot Detection, EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन वितरण), ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), EBA (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक असिस्ट), Traction Control System (TC/TCS), हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, पैसेंजर साइड सीट-बेल्ट रिमाइंडर जैसे तमाम बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement