scorecardresearch
 
Advertisement

Republic Day Tractor Rally Delhi: 8 बसें, 17 गाड़ियां तोड़ीं, किसानों की ट्रैक्टर परेड हिंसा के बाद 7 एफआईआर दर्ज

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 जनवरी 2021, 11:25 PM IST

कृषि कानून के खिलाफ पिछले दो महीनों से आंदोलन कर रहे किसान ने आज दिल्ली की सीमाओं के आसपास ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान कई जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच भिड़ंत हुई. पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. पुलिस को चकमा देते हुए किसान लाल किले तक पहुंच गए.

Republic Day Tractor Rally Delhi Live Updates Republic Day Tractor Rally Delhi Live Updates

हाइलाइट्स

  • किसानों ने दिल्ली में निकाली ट्रैक्टर रैली
  • किसानों ने कई जगह पर तोड़े बैरिकेड्स
  • लाल किले तक पहुंचे आंदोलनकारी
  • हिंसा में 80 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल
10:49 PM (4 वर्ष पहले)

लाल किले से प्रदर्शनकारियों को निकाला गया

Posted by :- Devang Gautam

लाल किले से सभी प्रदर्शनकरियों को बाहर निकाल दिया गया है. भारी फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है. प्रदर्शनकारी आज दोपहर लाल किले में दाखिल हो गए थे. उन्होंने यहां पर झंडा भी फहराया था. 
 

10:16 PM (4 वर्ष पहले)

अबतक 7 FIR दर्ज

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आज हुई हिंसा के मामले में पुलिस की ओर से कुल 7 एफआईआर दर्ज की गई है.  4 ईस्टर्न रेंज, एक द्वारका के बाबा हरिदास नगर पुलिस स्टेशन, एक नजफगढ़, एक उत्तम नगर में दर्ज की गई. 

9:39 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए 4 FIR

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली में आज हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 4 FIR दर्ज किए हैं. इनमें से एक पांडव नगर, दो गाजीपुर थाने और एक सीमापुरी थाने में दर्ज की गई है. प्रदर्शनकारियों पर 8 बसें, 17 गाड़ियां, 4 कंटेनर और 300 से ज्यादा बैरिकेड तोड़ने के आरोप हैं. 
 

9:05 PM (4 वर्ष पहले)

घायल पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ी

Posted by :- Devang Gautam

ट्रैक्टर परेड हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक 86 पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं. इसमें से कई हालत गंभीर बताई जा रही है. 45 पुलिसकर्मियों को सिविल लाइन अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. वहीं, 18 पुलिसकर्मी LNJP अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement
9:00 PM (4 वर्ष पहले)

ट्रैफिक मूवमेंट को लेकर दिल्ली पुलिस का ट्वीट

Posted by :- Devang Gautam
8:45 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में सामान्य हो रहे हालात

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली में हालात अब सामान्य हो रहे हैं. कई मेट्रो स्टेशन के गेट खुल गए हैं. दिल्ली गेट, आईटीओ, जामा मस्जिद, रोहिणी सेक्टर 18, आजादपुर और मॉडल टाउन के एंट्री और एग्जिट गेट को खोल दिया गया है. वहीं, पीरागढ़ी चौक और पंजाबी बाग चौक पर यातायात सामान्य हो गया है. NH-24 और NH-9 पर ट्रैफिक सामान्य हो गया है. 


 

8:30 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस के 83 जवान घायल

Posted by :- Devang Gautam

ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस के 83 जवान घायल हो गए. नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के करीब 45 पुलिसकर्मियों को सिविल लाइन अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. वहीं, 18 पुलिसकर्मी LNJP अस्पताल में भर्ती हैं. कई पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. 


 

8:04 PM (4 वर्ष पहले)

लाल किले में फंसे थे 200 कलाकार

Posted by :- Devang Gautam

ट्रैक्टर परेड के कारण लाल किले के करीब 200 कलाकार फंसे थे. वो करीब दोपहर 12 बजे से फंसे थे. दिल्ली पुलिस ने अब उन्हें रेस्क्यू कराया है. ये कलाकार गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा थे. पुलिस ने उन्हें धौला कुआं के राष्ट्रीय रंगशाला कैंप में पहुंचा दिया है. 

7:34 PM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा के तीन जिलों में इंटरनेट बंद

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद हरियाणा अलर्ट पर है. सोनीपत, झज्जर और पलवल में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इससे पहले डीजीपी ने जवानों को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का निर्देश जारी किया था.  

Advertisement
7:27 PM (4 वर्ष पहले)

हादसे में किसान की मौत

Posted by :- Devang Gautam
7:07 PM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा के डीजीपी की सख्त चेतावनी

Posted by :- Devang Gautam

हरियाणा के डीजीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस अब किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेगी. कोई भी सरकारी कार्यालयों, वाहनों सहित राज्य सरकार की सम्पति को नुकसान पहुंचाने व कानून व्यवस्था को बिगाड़े की कोशिश करता है तो पुलिस बल प्रयोग करने से नहीं हिचकेगी. प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. दंगा करने वालों या अफवाहों के माध्यम से दंगा भड़काने वालों को हिरासत में लेकर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.


 

7:05 PM (4 वर्ष पहले)

परेड के दौरान हादसा, एक किसान की मौत

Posted by :- Devang Gautam

ट्रैक्टर परेड के दौरान हादसे में एक किसान की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि किसान तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चला रहा था, जिसके कारण वो पलट गई और हादसे में उसकी मौत हो गई. डीडीयू मार्ग पर हुए इस हादसे के बाद कुछ किसान वहां पर धरने पर बैठ गए और आरोप पुलिस पर लगाया गया. मृतक का नाम नवनीत सिंह है. 30 वर्षीय नवनीत उत्तराखंड के रहने वाले थे. 
 

6:47 PM (4 वर्ष पहले)

ITO से सभी प्रदर्शनकारी किसान लौटे

Posted by :- Devang Gautam

ITO से सभी प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली की सीमाओं पर लौट गए हैं. वहीं, ITO पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है. उदर, हरियाणा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. हरियाणा के डीजीपी ने सख्ती दिखाई है. उन्होंने कहा है कि उपद्रवियों और दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा. 

6:40 PM (4 वर्ष पहले)

रिफंड पर रेलवे का अहम फैसला

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद भारतीय रेलवे ने अहम फैसला लिया है. रेलवे ने उन सभी लोगों के टिकट का पूरा पैसा वापस करने का निर्णय लिया है, जिन्हें दिल्ली से ट्रेन पकड़ना था, लेकिन वो समय पर स्टेशन नहीं पहुंच पाए. रेलवे की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि जिनकी भी ट्रेन आज रात 9 बजे तक दिल्ली से थी वो रिफंड के लिए अप्लाई कर दें. 
 

Advertisement
6:15 PM (4 वर्ष पहले)

गृह मंत्री अमित शाह ने की अधिकारियों के साथ बैठक

Posted by :- Devang Gautam

किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई बैठक 2 घंटे तक चली. बैठक में तत्काल प्रभाव से उन संवेदनशील जगहों पर सुरक्षाबलों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं जहां पर आज हिंसा हुई है. यह जगह नांगलोई, आईटीओ और गाजीपुर हैं. गृह मंत्री द्वारा बुलाई गई इस बैठक में आईबी चीफ, गृह मंत्रालय के आला अधिकारी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर मौजूद रहे. अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कानून-व्यवस्था दिल्ली में कायम करना प्राथमिकता है.

6:10 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस ने जारी किया बयान

Posted by :- Devang Gautam

ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस ने बयान जारी किया है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि  आज के ट्रैक्टर रैली के लिए दिल्ली पुलिस ने किसानों के साथ तय हुए शर्तों के अनुसार काम किया और आवश्यक बंदोबस्त किया. दिल्ली पुलिस ने अंत तक काफी संयम का परिचय दिया, परन्तु आंदोलनकारियों ने तय शर्तों की अवहेलना की और तय समय से पहले ही अपना मार्च शुरू कर दिया और आंदोलनकारियों ने हिंसा व तोड़फोड़ का मार्ग चुना, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए संयम के साथ ज़रूरी कदम उठाए. इस आंदोलन से जन संपत्ति को काफी नुक्सान हुआ है और कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. आंदोलनकारियों से अपील है कि हिंसा का रास्ता छोड़ शान्ति बनाएं और तय हुए रास्ते से वापस लौट जाएं. 
 

6:08 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस के 18 जवान घायल

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में 18 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. उन्हें एलएनजेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायल पुलिसकर्मियों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. 

5:59 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों ने पीरागढ़ी चौक पर तोड़े बैरिकेड्स

Posted by :- Devang Gautam
5:54 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार समझदारी दिखाए और सही फैसले ले: शरद पवार

Posted by :- Devang Gautam

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसान शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सरकार ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया. उनका संयम खत्म हो गया, जिसके बाद उन्होंने ट्रैक्टर मार्च निकाला. कानून और व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदार थी, लेकिन वो विफल रही. उन्होंने आगे कहा कि आज जो भी हुआ उसका समर्थन कोई नहीं करेगा, लेकिन इसके पीछे के कारणों को नजरंदाज नहीं किया जा सकता. सरकार समझदारी दिखाए और सही फैसले ले.

Advertisement
5:38 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में तैनात होंगी पैरामिलिट्री फोर्स की 15 कंपनियां

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली में हुई हिंसा के बाद गृह मंत्रालय एक्शन में है. राष्ट्रीय राजधानी के वर्तमान हालात को देखते हुए पैरामिलिट्री फ़ोर्स की 15 कंपनियां तैनात होंगी. इसमें से 10 कंपनियां CRPF की और 5 कंपनियां अन्य पैरामिलिट्री फ़ोर्स की होंगी. सरकार ने दिल्ली में पैरामिलिट्री के 1500 जवानों को तैनात करने का फैसला लिया है.वहीं, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सभी जवानों को  उपद्रवियों का पूरी शक्ति के साथ मुकाबला करने का आदेश दिया है.

5:27 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली हिंसा पर पंजाब के सीएम का ट्वीट

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली हिंसा पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हैरान कर देने वाले दृश्य. किसान नेताओं ने ट्रैक्टर परेड से खुद को अलग कर लिया है. मैं उनसे मांग करता हूं कि वो दिल्ली को खाली करें और बॉर्डर पर लौटें.


 

5:19 PM (4 वर्ष पहले)

लाल किले की घटना से मेरा सिर झुक गया: योगेंद्र यादव

Posted by :- Devang Gautam

स्वराज पार्टी के योगेंद्र यादव ने कहा कि लाल किले की घटना से मेरा सिर झुक गया है. वहां पर जो लोग थे वो सही लोग नहीं थे. वहां देशबंधु थे जो पहले दिन से हमारे साथ नहीं हैं, मगर मैं जिम्मेदारी से नहीं भाग सकता हूं. इससे आंदोलन बदनाम होगा.

5:15 PM (4 वर्ष पहले)

कुंडली बॉर्डर से वापस लौट रहे किसान

Posted by :- Devang Gautam

किसान अब कुंडली बॉर्डर से वापस लौट रहे हैं. वे ट्रैक्टर से वापस पंजाब और हरियाणा की ओर जा रहे हैं.  

4:55 PM (4 वर्ष पहले)

गृह मंत्रालय में बैठकों का दौर जारी

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली में सुबह से लेकर अब तक के हालात को लेकर गृह मंत्रालय में बैठकों का दौर लगातार जारी है. आज की हिंसा से जुड़ी हर पहलू की समीक्षा की जा रही है. अबतक 3 अहम बैठकें हो चुकी हैं. गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस द्वारा बनाई गई विशेष टीम दिल्ली-एनसीआर के अधिकारियों से लगातार जानकारी ले रही है. 

Advertisement
4:53 PM (4 वर्ष पहले)

मानेसर से पहले रोके गए ट्रैक्टर-ट्रॉली

Posted by :- Devang Gautam

हरियाणा पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जयपुर-दिल्ली हाइवे पर मानेसर से पहले ही रोक दिया है. हजारों की संख्या में जवान तैनात किए गए हैं. योगेंद्र यादव के नेतृत्व में जा रहे हजारों ट्रैक्टर को वापस राजस्थान बॉर्डर की तरफ मोड़ा जा रहा है. 

4:48 PM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा के मानेसर में किसानों ने किया प्रदर्शन

Posted by :- Devang Gautam
4:40 PM (4 वर्ष पहले)

जनकपुरी की ओर बढ़े किसान

Posted by :- Devang Gautam

किसान उत्तम नगर और जनकपुरी होते हुए आगे बढ़ रहे हैं. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए थे, लेकिन उसे भी तोड़ दिया गया. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. आंदोलनकारियों ने रास्ते से बसें भी हटा दी. इस बीच, नांगलोई में भी बवाल हो गया है.

4:20 PM (4 वर्ष पहले)

नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों का धरना खत्म

Posted by :- Devang Gautam

नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों के द्वारा दिल्ली की ओर से आने वाली सड़क को खाली करा लिया गया है. पुलिस प्रशासन और भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप की बातचीत के बाद किसानों ने धरना खत्म किया है. किसानों के द्वारा पुलिस प्रशासन से मांग गई थी कि जिन किसानों पर भी गुंडा एक्ट लगा है या अन्य मामले दर्ज हैं वो वापस लिए जाएं. पुलिस प्रशासन के द्वारा किसानों की मांग मान ली गई और दिल्ली से आने वाली सड़क को खोल दिया गया.

4:11 PM (4 वर्ष पहले)

गृह मंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठक

Posted by :- Devang Gautam

ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद गृह मंत्रालय में बैठक हो रही है, जिसमें कई अधिकारी शामिल हैं. दिल्ली में सुरक्षा के हालात पर ये बैठक हो रही है. इस बीच, किसान लाल किले से वापस सिंघु बॉर्डर की ओर लौटने लगे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से मिले आदेश के बाद किसान वापस सिंघु बॉर्डर लौट रहे हैं.

Advertisement
3:53 PM (4 वर्ष पहले)

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बयान जारी

Posted by :- Devang Gautam

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बयान जारी किया गया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि हमारे सभी प्रयासों के बावजूद, कुछ व्यक्तियों ने मार्ग का उल्लंघन किया और निंदनीय कृत्यों में लिप्त रहे. असामाजिक तत्वों ने घुसपैठ की, लेकिन आंदोलन शांतिपूर्ण रहा. हमने हमेशा कहा कि शांति हमारी ताकत है और हिंसा ऐसे आंदोलन को नुकसान पहुंचाती है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि आज के परेड में हिस्सा लेने के लिए हम सभी किसानों का धन्यवाद करते हैं. हम उन घटनाओं  की भी निंदा करते हैं जो आज हुई हैं और ऐसे कार्यों में लिप्त होने वाले लोगों से खुद को अलग कर लेते हैं.


 

3:41 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों को सिंघु बॉर्डर लौटने का संदेश

Posted by :- Devang Gautam

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से किसानों को संदेश भेजा गया है. किसानों से वापस सिंघु बॉर्डर लौटने का संदेश दिया गया है.

3:31 PM (4 वर्ष पहले)

सिंघु समेत कई इलाके में इंटरनेट सेवा बंद

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, मुकरबा चौक और नांगलोई में इंटरनेट सेवा बंद को आज रात 12 बजे तक बंद कर दिया गया है.

3:20 PM (4 वर्ष पहले)

आंदोलनकारियों के वापस लौटने का सिलसिला शुरू

Posted by :- Vishal Kasaudhan

ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे प्रदर्शनकारियों के वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. सिंघु बॉर्डर से निकला किसानों का जत्था रिंग रोड से होते हुए बुराड़ी तक पहुंचा और वहां से वापस लौटने लगा है. इसके अलावा लाल किले से भी आंदोलनकारी वापस लौट रहे हैं. लाल किले के प्राचीर में अभी भी कुछ आंदोलनकारी डटे हैं, जिन्हें पुलिस बाहर निकाल रही है.

2:56 PM (4 वर्ष पहले)

आउटर रिंग रोड पर पहुंचा किसानों का बड़ा जत्था

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सिंघु बॉर्डर से किसानों का एक बड़ा जत्था आउटर रिंग रोड पर पहुंच गया है. यह जत्था लाल किले की ओर कूच कर रहा है. वहीं, लाल किले पर पुलिस प्रशासन की बड़ी टीम पहुंच गई है और आंदोलनकारियों को भगाया जा रहा है. पुलिस की ओर से हल्के बल का प्रयोग किया जा रहा है.

Advertisement
2:25 PM (4 वर्ष पहले)

लाल किले की प्राचीर पर आंदोलनकारी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

दिल्ली स्थित लाल किले के प्राचीर पर आंदोलनकारी पहुंच गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने प्राचीर पर अपने संगठन का झंडा फहरा दिया था, जिसे पुलिस ने उतार दिया है. अभी प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं, जिन्हें पुलिस समझाने की कोशिश कर रही है.

2:15 PM (4 वर्ष पहले)

लाल किले पर आंदोलनकारियों का प्रदर्शन

Posted by :- Vishal Kasaudhan

लाल किले पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने हंगामा शुरू कर दिया है. इसके साथ ही संगठन का झंडा फहरा दिया गया है. यह झंडा वहां फहराया गया है, जहां 15 अगस्त को प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं.

2:06 PM (4 वर्ष पहले)

ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर की मौत

Posted by :- Vishal Kasaudhan

दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च के दौरान एक किसान की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि डीडीयू मार्ग पर एक किसान का ट्रैक्टर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई. 

1:55 PM (4 वर्ष पहले)

आईटीओ पर किसानों और पुलिस के बीच टकराव

Posted by :- Vishal Kasaudhan

दिल्ली के आईटीओ पर किसानों और पुलिस के बीच टकराव जारी है. हालांकि, पुलिस का दावा है कि अभी स्थिति कंट्रोल में है.

1:33 PM (4 वर्ष पहले)

कई किसान पहुंचे लाल किला

Posted by :- Vishal Kasaudhan

आईटीओ पर बवाल के बीच कई किसान लाल किले पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन ट्रैक्टर में सवार सैकड़ों किसान लाल किला परिसर में पहुंच गए हैं, जहां वो प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
1:25 PM (4 वर्ष पहले)

मध्य दिल्ली की ओर जाने वाली सड़कें बंद

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पूर्व और उत्तर पूर्वी दिल्ली से मध्य दिल्ली की ओर जाने वाली सभी सड़कों को पुलिस ने बंद कर दिया है. किसी भी यातायात की अनुमति नहीं दी जा रही है. वहीं, आईटीओ पर पुलिस और किसानों के बीच टकराव जारी है. पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. किसान अभी भी डटे हैं.

1:10 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Posted by :- Vishal Kasaudhan

लाल किले और इंडिया गेट की ओर बढ़ रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इसके साथ ही लगातार आंसू गैस के गोले दागे जा रहे है. पुलिस ने फिलहाल किसानों को पीछे खदेड़ा है, लेकिन अभी भी किसान आईटीओ पर डटे हैं. मौके पर गणतंत्र दिवस की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी पहुंच गए हैं. इसके साथ ही किसानों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

12:50 PM (4 वर्ष पहले)

आईटीओ पर किसान और पुलिस के बीच भिड़ंत

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसानों का एक जत्था आईटीओ पहुंच गया है. किसानों का जत्था लालकिले की ओर से बढ़ रहा है. पुलिस की ओर से किसानों को रोकने की कोशिश की जा रही है, लेकिन किसान रूकने के लिए तैयार नहीं हैं.

12:41 PM (4 वर्ष पहले)

ट्रैक्टर परेड के बड़े अपडेट्स

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसानों के ट्रैक्टर परेड के बड़े अपडेट्स-

- गाजीपुर बॉर्डर के पास बेरीकेट्स तोड़े गए
- अक्षरधाम-नोएडा मोड के पास झड़प
- नोएडा-चिल्ला बॉर्डर पर झड़प
- कुछ जगह छिटपुट झड़प की खबरें, किसानों ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की
- मुकरबा चौक पर भी थोड़े हालत खराब हुए 
- टिकरी बॉर्डर के आगे नांगलोई में भी पुलिस बेरिकेड्स तोड़े गए
- किसानो ने 37 NOC के नियमों का उल्लंघन किया
- कई जगह बल प्रयोग कर रही है पुलिस, आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए 
- ITO के पास भी किसान पहुंचे

12:32 PM (4 वर्ष पहले)

ITO पहुंचा गाजीपुर से निकला मार्च

Posted by :- Vishal Kasaudhan

गाजीपुर बॉर्डर से निकला किसानों का एक जत्था आईटीओ पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि किसानों का यह जत्था लाल किला जाने की कोशिश कर रहा है. गाजीपुर बॉर्डर के किसानों को अक्षरधाम होते हुए अप्सरा बॉर्डर की ओर जाना था.

Advertisement
12:19 PM (4 वर्ष पहले)

आश्रम के पास पुलिस ने सड़क को किया ब्लॉक

Posted by :- Vishal Kasaudhan

गाजीपुर बॉर्डर से निकला किसानों का जत्था अब अक्षरधाम को पार करके दिल्ली की ओर बढ़ रहा है. आश्रम के पास दिल्ली पुलिस ने सड़क को ब्लॉक किया है, ट्रक खड़ा किया गया, JVC मशीन लगाई गई है. इस बीच गणतंत्र दिवस समारोह सुरक्षा में तैनात तमाम पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया गया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पहले ही साफ भी कर दिया था कि गणतंत्र दिवस समारोह ड्यूटी में तैनात पुलिस फोर्स को भी एक्स्ट्रा डयूटी के लिए अलर्ट रहना है. 

12:17 PM (4 वर्ष पहले)

आउटर रिंग रोड पर पहुंचे किसान

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सिंघु बॉर्डर से निकले किसानों का जत्था आउटर रिंग रोड पर पहुंच गया है. किसान आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं. पुलिस ने किसानों को आउटर रिंग रोड पर मार्च निकालने की इजाजत नहीं दी थी, लेकिन आज सुबह ही किसान अड़ गए थे और बैरिकेड्स को तोड़ते हुए किसान आउटर रिंग रोड पर पहुंच गए हैं.


 

12:12 PM (4 वर्ष पहले)

घौलाकुआं की ओर जाने पर अड़े किसान

Posted by :- Vishal Kasaudhan

टिकरी बॉर्डर से निकला किसानों का जत्था नांगलोई फ्लाईओवर पर रूका हुआ है. किसानों का कहना है कि हम नजफगढ़ की ओर न जाकर धौलाकुआं की ओर जाएंगे. 

12:05 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों का आरोप- तय रूट पर भी पुलिस ने लगाए बैरिकेड्स

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसानों का आरोप है कि पुलिस ने तय रूट पर भी बैरिकेड्स लगाए थे, इस वजह से उन्होंने बैरिकेड्स हटाए. अब गणतंत्र दिवस की परेड खत्म हो गई है. पुलिस ने हर जगह से बैरिकेड्स हटा दिए है. किसानों को तय रूट पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की इजाजत दे दी गई है. 

11:53 AM (4 वर्ष पहले)

मुकरबा चौक पर भी पुलिस और किसानों के बीच भिड़ंत

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सिंघु बॉर्डर से निकले किसानों के जत्थे और पुलिस के बीच भी भिड़ंत हुई है. किसानों का ट्रैक्टर मार्च, मुकरबा चौक से कंझावला जाने वाले था, लेकिन ऐन वक्त पर किसानों ने अपना रूट बदल दिया. वह आउटर रिंग रोड की ओर से बढ़ रहे हैं. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच भिड़ंत हुई है, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इसके साथ ही कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई है.

Advertisement
11:45 AM (4 वर्ष पहले)

अक्षरधाम में किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ा

Posted by :- Vishal Kasaudhan

गाजीपुर बॉर्डर से निकले किसानों ने अक्षरधाम में बैरिकेड्स को तोड़ दिया है. किसान अब सराय काले खां की ओर बढ़ रहे हैं.

11:43 AM (4 वर्ष पहले)

बैरिकेडिंग तोड़कर हजारों किसान दिल्ली की तरफ घुसे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

नोएडा मोड़ पर किसानों और पुलिस के बीच टकराव हुआ है. हजारों की तादाद में किसान निजामुद्दीन और अक्षरधाम के तरफ मुड़ गए है. भारी तादात में किसान नोएडा मोड़ पर बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे घुस रहे हैं. पुलिस के साथ टकराव की स्थिति बनी हुई है.

11:31 AM (4 वर्ष पहले)

नरेश टिकैत ने की सरकार से ये मांग

Posted by :- Vishal Kasaudhan

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने आजतक से बात करते हुए कहा कि वो गणतंत्र दिवस मनाने आये है, हम शांतिपूर्ण रैली निकाल रहे है और तय रुट से वापस आ जाएंगे, मेरी सरकार से अपील है कि वह अपनी जिद छोड़ दे और एक छोटी सी मांग मान ले, सब किसान अपने खेतों में चले जाएंगे.

11:28 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के ट्रैक्टर परेड की लाइव कवरेज यहां देखें

Posted by :- Vishal Kasaudhan

11:24 AM (4 वर्ष पहले)

नोएडा मोड़ पर फिर से किसानों और पुलिस के बीच टकराव

Posted by :- Vishal Kasaudhan

नोएडा मोड़ पर किसानों और पुलिस के बीच फिर टकराव हुआ है. किसानों और पुलिस के बीच भिड़ंत हुई है. किसानों ने बैरिकेड्स को तोड़कर फेंक दिया है. किसानों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण यह भिड़ंत हुई है. अभी भिड़ंत के बाद किसानों को उनके रूट पर जाने के लिए कह दिया गया है.

Advertisement
10:36 AM (4 वर्ष पहले)

नोएडा मोड़ पर किसानों ने तोड़े बैरिकेड

Posted by :- Vishal Kasaudhan

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिए है. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े है. इसके साथ ही किसानों पर लाठीचार्ज किया गया है. दरअसल, अक्षरधाम से पहले एनएच 24 पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई थी, लेकिन कुछ किसानों के जत्थे ने ट्रैक्टरों के साथ कुछ बैरिकेडिंग को तोड़कर दिल्ली की तरफ घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. किसानों को वहां से खदेड़ा गया है.

10:32 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों का ऐलान- बाहरी रिंग रोड पर निकालेंगे मार्च

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसान मजदूर संघर्ष समिति (KMSC) के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि हम दिल्ली पुलिस के रूट का नहीं, बल्कि अपने रूट पर मार्च निकालेंगे. हमने दिल्ली पुलिस को 45 मिनट दिए हैं. हमने उन्हें बताया है कि हम बाहरी रिंग रोड पर जाएंगे, अब दिल्ली पुलिस को देखना है.

ट्रैक्टर परेड को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं (फोटो- Bandeep Singh)
10:31 AM (4 वर्ष पहले)

ट्रैक्टर परेड में दिखी झांकी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर परेड निकल चुकी है. इस परेड में खन्ना के किसान हरमिंदर सिंह द्वारा एक झांकी भी बनाई गई है. इस झांकी में साइकिल पर कैनन को दिखाया गया है. हरमिंदर सिंह का कहना है कि यह हमारा गौरव है और देश की रक्षा के लिए किसान सेना में सेवा देते हैं, इसलिए हमने साइकिल पर युद्ध तोप की प्रतिकृति बनाई.

10:25 AM (4 वर्ष पहले)

चिल्ला बॉर्डर पर स्टंट के दौरान पलटा ट्रैक्टर

Posted by :- Vishal Kasaudhan

नोएडा के सेक्टर 14 ए चिल्ला बॉर्डर पर स्टंट के दौरान हादसा हुआ है. दरअसल, ट्रैक्टर मार्च के दौरान कुछ किसान स्टंट कर रहे थे. ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और पलट गया. ट्रैक्टर पलटने से महानगर अध्यक्ष राजीव नागर घायल हो गए. मौके पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर को सीधा किया और महानगर अध्यक्ष को बाहर निकाला.

9:58 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस ने की रूट का पालन करने की अपील

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सिंघु बॉर्डर से किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है. बार-बार दिल्ली पुलिस की ओर से किसानों से नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही रूट के बारे में बताया जा रहा है. किसानों को राजीव गांधी ट्रांसपोर्ट पर रोक दिया गया है.

किसानों की ओर से निकाली गई ट्रैक्टर परेड (फोटो- Bandeep Singh)
Advertisement
9:31 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों के ट्रैक्टर मार्च में जेसीबी भी शामिल

Posted by :- Vishal Kasaudhan

किसानों की ओर से निकाली जा रही ट्रैक्टर परेड में जेसीबी भी शामिल हुई है. जेसीबी के अंदर बैठकर महिलाएं भी ट्रैक्टर परेड में शामिल हो रही हैं. जेसीबी से किसानो ने रास्ते चौड़े किए और बैरिकेड्स हटाए. संगीत की धुन और देशभक्ति के नारों के साथ किसानो के ट्रैक्टर आगे बढ़ रहे हैं.

9:13 AM (4 वर्ष पहले)

किसानों का ट्रैक्टर मार्च जारी, देखें तस्वीरें

Posted by :- Vishal Kasaudhan
8:53 AM (4 वर्ष पहले)

टिकरी बॉर्डर पर भी तोड़े गए बैरिकेड्स

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सिंघु बॉर्डर के बाद टिकरी बॉर्डर पर भी किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया है. 

 

8:29 AM (4 वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च शुरू

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सिंघु बॉर्डर से किसानों के एक जत्थे ने ट्रैक्टर मार्च शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये सभी किसान किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब से जुड़े हुए हैं. अभी संयुक्त किसान मोर्चा का मार्च शुरू नहीं हुआ है. 

8:08 AM (4 वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर पर तोड़े गए बैरिकेड्स

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया है. किसानों की ओर से दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश की जा रही है. 

Advertisement
7:29 AM (4 वर्ष पहले)

गाजियाबाद पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक, दिल्ली जाने वाले आनंद विहार महाराजपुर सीमापुरी सूर्य नगर लिंक रोड सभी बंद रहेंगे, पूरा बॉर्डर सील रहेगा, जिन लोगों को दिल्ली जाना है, वो सेक्टर 62 होते हुए नोएडा जाए या भोपुरा से होते हुए दिल्ली जाएंगे. बाकी दिल्ली जाने वाले सभी रूट बंद रहेंगे, किसी प्रकार का वाहन नहीं जाने दिया जायेगा.

7:27 AM (4 वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर पर ट्रैक्टर मार्च की तैयारियां शुरू

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सिंघु बॉर्डर पर ट्रैक्टर मार्च की तैयारियां शुरू हो गई है. किसानों का कहना है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि परेड शांतिपूर्वक हो और कोई अवांछित तत्व रैली में प्रवेश न करे.

 

6:31 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में कई जगह सुबह-सुबह जाम

Posted by :- Mohit Grover
5:42 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Posted by :- Mohit Grover

देर रात को जैसे ही ट्रैक्टरों का सीमा पर जुटना शुरू हुआ, दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया. दौलतपुरा रोड, जीटी करनाल रोड पर दिल्ली पुलिस की ओर से बैरिकेड लगा दिए गए, ताकि बड़ी संख्या में लोग आगे ना आ सकें. गणतंत्र दिवस और ट्रैक्टर रैली होने के कारण आज कई रूट पर मेट्रो बंद रहेगी और जाम की स्थिति बन सकती है.
 

5:41 AM (4 वर्ष पहले)

रात से ही जुटने लगे हैं ट्रैक्टर

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली की इन सीमाओं पर बीती रात से ही ट्रैक्टरों का हुजूम लगना शुरू हो गया है. पंजाब, हरियाणा, यूपी समेत अन्य कई राज्यों से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर कल ही धरना स्थल पर पहुंच गए थे. किसानों की ओर से ट्रैक्टरों को सजाया गया है, खेती से जुड़ी झाकियां निकालने की तैयारी है. किसान संगठनों ने लगातार अपील की है कि कोई भी कानून का उल्लंघन ना करे, शांतिपूर्ण ढंग से ही ट्रैक्टर रैली को निकाले. हर ट्रैक्टर पर आज तिरंगा झंडा भी लहराता हुआ दिखेगा.

Advertisement
5:41 AM (4 वर्ष पहले)

इन तीन रूट पर रैली निकाल पाएंगे किसान

Posted by :- Mohit Grover

किसानों की ओर से पहले दिल्ली की आउटर रिंग रोड पर परेड निकालने की इजाजत मांगी गई, लेकिन पुलिस ने इनकार कर दिया. हालांकि, अब किसानों को तीन रूट से दिल्ली में एंट्री मिल पाएगी, जिसके बाद कुछ चिन्हित स्थानों पर वो जा सकेंगे. किसानों की ये ट्रैक्टर रैली कुल 100 किमी. एरिया के अंदर होगी. 

सिंघु बॉर्डर – संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर-कांझावाला-बवाना-औचंदी बॉर्डर से वेस्टर्न वेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होते हुए सिंघु बॉर्डर पर वापसी

टिकरी बॉर्डर – नांगलोई-नजफगढ़-झरौंदा से केएमपी एक्सप्रेस वे होते हुए टिकरी बॉर्डर पर वापसी

गाजीपुर बॉर्डर – 56 फुटा रोड-अक्षरधाम, आनंद विहार, अप्सरा बॉर्डर, हापुड़ चुंगी रोड होते हुए दुहाई, केएमपी एक्सप्रेस वे और गाजीपुर बॉर्डर
 

5:40 AM (4 वर्ष पहले)

गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली

Posted by :- Mohit Grover

दो महीने से आंदोलन चला रहे किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने का आह्वान किया. कई बैठकों के बाद दिल्ली पुलिस ने सशर्त किसानों को इसकी मंजूरी दी है. दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक किसानों को तीन रूट से दिल्ली में एंट्री और चिन्हित इलाके में रैली निकालने की इजाजत मिली है. हालांकि, बीती रात से ही दिल्ली की सीमाओं पर ट्रैक्टरों का जुटना शुरू हो गया है. उम्मीद की जा रही है कि हजारों ट्रैक्टर इस रैली का हिस्सा होंगे.
 

Advertisement
Advertisement