scorecardresearch
 

दिल्ली के बॉर्डर सील, कई रास्ते बंद, किसान आंदोलन पर घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

आज (13 फरवरी) आम लोगों को भी घर से निकलने पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए ये अपील की गई है कि अधिकतम मेट्रो का उपयोग करें. आइये जानते हैं, ट्रैफिक एडवाइजरी.

Advertisement
X
traffic advisory for farmers protest
traffic advisory for farmers protest

13 फरवरी को किसानों के दिल्ली चलो के ऐलान के बाद दिल्ली के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. गाजीपुर बॉर्डर हो या टिकरी, संभू बॉर्डर हो या सिंघू बॉर्डर... हर जगह पुलिस और सुरक्षाबलों का जबरदस्त पहरा है. दिल्ली की सीमाएं छावनी में तब्दील हो चुकी हैं और किसानों की एंट्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.

Advertisement

पंजाब से लेकर दिल्ली तक, सड़कों पर किसानों के ऐलान के बाद तनाव देखा जा रहा है. पंजाब-हरियाणा बॉर्डर भी सील कर दिया गया है. दिल्ली में 12 मार्च तक के लिए धारा-144 लागू है. सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर रखे गए हैं, जिससे किसानों को आगे बढ़ने से रोका जा सके. बैरिकेडिंग से रास्ता बंद है, सड़कों पर नुकीली कीलें लगाई गईं हैं. कोशिश यही है कि किसी भी सूरत में राजधानी का माहौल ना बिगड़ पाए.

यह भी पढ़ें: किसानों का 'दिल्ली चलो मार्च'... राजधानी में महीनेभर तक धारा 144 लागू, पढ़ें क्या-क्या पाबंदियां रहेंगी?

आज (13 फरवरी) आम लोगों को भी घर से निकलने पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए ये अपील की गई है कि अधिकतम मेट्रो का उपयोग करें. आइये जानते हैं, ट्रैफिक एडवाइजरी.

Advertisement

गाजीपुर बॉर्डर

  • गाजीपुर सीमा से गाजियाबाद जाने वाले वाहन अक्षरधाम मंदिर के सामने से पुश्ता रोड या 
  • पटपड़गंज रोड/मदर डेयरी रोड या 
  • चौधरी चरण सिंह मार्ग आइएसबीटी आनंद विहार और यूपी गाजियाबाद में महाराजपुर या अप्सरा सीमा से बाहर निकल सकते हैं.

हरियाणा जाने के लिए 4 रूट

  • डाबर चौक - मोहन नगर - गाजियाबाद - हापुड रोड - जीटी रोड - दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे - डासना - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से यात्रा हो सकती है.
  • इंद्रपुरी लोनी - पूजा पावी- पंचलोक - मंडोला - मसूरी - खेकड़ा (29 किमी) ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकते हैं.
  • दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से पूजा पावी से पंचलोक - मंडोला-मसूरी - खेकड़ा पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे भी विकल्प हो सकता है.
  • ट्रोनिका सिटी मार्ग से दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे होते हुए मंडोला - मसूरी - खेकड़ा - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सरकार का सख्त एक्शन, दिल्ली कूच से पहले कई किसान नेताओं के ट्विटर अकाउंट पर रोक

एनएच-44 से सोनीपत, पानीपत, करनाल जाने के लिए

यह भी पढ़ें: पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों से किसानों का दिल्ली कूच, बॉर्डर हुआ सील!

नोएडा से दिल्ली जाने के लिए

यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबन्धित रहेगा. वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गां का प्रयोग कर सकते हैं.

Advertisement
  • चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सैक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से जा सकेंगे.
  • डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सैक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर आगे जा सकेंगे.
  • कालिन्दी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 होकर आगे जा सकेंगे.
  • 4- यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर आगे जा सकते हैं.
  • पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर आगे जा सकेंगे.
  • आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा.
Live TV

Advertisement
Advertisement