देशभर में दस दिनों तक गणपति की धूम रही. अब बाप्पा को विदाई देने का समय आ गया है. गणेशोत्सव के दसवें दिन खूब रौनक नजर आ रही है. आखिरी दिन दर्शन के लिए पंडालों में भक्तों की कतारें लग रही हैं. ये गणेश उत्सव सात सितंबर को शुरू हुआ था. आज इनकी विदाई होनी है. ऐसे में ट्रैफिक पर असर देखने को मिल सकता है. इसी को देखते हुए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
17 सितंबर 2024 को सुबह 09 बजे से रात 09 बजे तक श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम विभिन्न घाटो जैसे-यमुना नदी कालिन्दी मार्ग, हिन्डन नदी कुलेशरा, हिन्डन नदी किसान चौक के पास किया जाना प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम के मद्देनजर आमजन को सुचारू यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के लिए जरूरत के मुताबिक यातायात का डायवर्जन किया गया है. वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए कुछ रूट्स का प्रयोग कर अपनी मंजिल की ओर जा सकते हैं
इन रूट्स पर डायवर्जन
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कालिन्दी बार्डर से दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रैफिक को चरखा गोलचक्कर से दलित प्रेरणा केन्द्र की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात डीएनडी/चिल्ला होकर अपने रास्ते को जा सकेंगे.
सेक्टर-37 से कालिन्दी बार्डर की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर से दलित प्रेरणा केन्द्र की ओर डायवर्ट किया जायेगा यह यातायात डीएनडी/चिल्ला होकर अपनी मंजिल तक जा सकेंगे.
कालिन्दी बार्डर से सेक्टर-37 की ओर आने वाले यातायात को कालिन्दी बार्डर से यू-टर्न कर दिल्ली की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात आश्रम होकर अपने रास्ते जा सकेंगे.
सूरजपुर से कुलेशरा हिन्डन नदी की ओर जाने वाले यातायात को कच्ची सडक तिराहा से चौगानपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात बिसरख हनुमान मन्दिर होकर अपने रास्ते को जा सकेंगे.
फेस-2 से हिन्डन नदी की ओर जाने वाले यातायात को फेस-2 से ककराला की ओर डायवर्ट किया जायेगा यह यातायात सौरखा, बिसरख हनुमान मन्दिर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
किसान चौक से पर्थला की ओर जाने वाले यातायात को किसान चौक से बिसरख की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात बिसरख से सौरखा से पर्थला होकर अपनी मंजिल की तरफ जा सकेंगे.
पर्थला से किसान चौक की ओर जाने वाले यातायात को पर्थला गोल चक्कर से सौरखा की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात सौरखा बिसरख होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.