scorecardresearch
 

आंध्र के गुंटूर में दुखद हादसा, करंट लगने से चार मजदूरों की मौत

गुंटूर के पुलिस अधीक्षक एस. सतीश ने बताया कि पेडाकाकनी में श्री काली वनश्रमम गोशाला में एक भयावह घटना घटी, जहां चार मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान तेनाली के तीन और सत्तेनापल्ली के एक मजदूर के रूप में हुई है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो.
सांकेतिक फोटो.

गुंटूर के पेडाकाकनी में एक गोशाला में करंट लगने से चार मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चार लोगों को मोटर की मरम्मत के दौरान करंट लगा था, जिससे उनकी मौत हो गई.

Advertisement

गुंटूर के पुलिस अधीक्षक एस. सतीश ने बताया कि पेडाकाकनी में श्री काली वनश्रम गोशाला में एक भयावह घटना घटी, जहां चार मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि एक गड्ढे में जमा गोबर और मूत्र को बाहर निकालने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मोटर खराब हो गई थी. ये लोग इस मोटर को ठीक करने के लिए लोहे की सीढ़ी लगाकर गड्ढे में उतरे थे. इसी दौरान एक मजदूर को बिजली का झटका लगा. इसी को बाचने की कोशिश में तीन और अन्य मजदूर भी करंट की चपेट में आ गए. जिसके एक के बाद के चारों मजदूरों की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को गुंटूर के सरकारी सामान्य अस्पताल (जीजीएच) में ट्रांसफर कर दिया गया. मृतकों की पहचान तेनाली के तीन और सत्तेनापल्ली के एक मजदूर के रूप में हुई है.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मजदूर गौशाला के नाबदान की सफाई कर रहे थे, तभी उनमें से एक को बिजली का झटका लगा. उसे बचाने के प्रयास में तीन अन्य को भी बिजली का झटका लगा, जिससे उनकी दुखद मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है.

Live TV

Advertisement
Advertisement