केरल में कन्नूर के अरलम फार्म में एक जंगली हाथी ने एक आदिवासी दंपति को कुचल कर मार डाला. घटना रविवार शाम की है. मृतकों की पहचान वेल्ली और उसकी पत्नी लीला के रूप में हुई है. कथित तौर पर हाथी ने उन पर तब हमला किया जब वे काजू की फसल इकट्ठा कर रहे थे. वन मंत्री एके ससींद्रन ने घटना को लेकर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मृत पति पत्नी के शव इतनी बुरी तरह से क्षत विक्षत हैं कि देखकर रूह कांप जाए.
बता दें कि सप्ताह भर पहले केरल के वायनाड से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां एक जंगली हाथी के हमले में एक 26 साल के युवक की मौत हो गई. पीड़ित आदिवासी समुदाय से था. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने आजतक को दी. पुलिस ने बताया कि घटना अट्टामाला में एक आदिवासी बस्ती से हुई, जो मेप्पाडी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत आती है.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान आदिवासी समुदाय के सदस्य बालकृष्णन के रूप में हुई. घटना 11 फरवरी की रात की बताई जा रही है. हालांकि युवक का शव अगले दिन मिला था. पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि हाथियों सहित जंगली जानवरों के हमलों के लगातार खतरे के कारण वे अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. फिलहाल जंगली हाथी बस्ती में न आने पाएं, इसको लेकर वन विभाग की टीम द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है.
इससे पहले केरल-तमिलनाडु सीमा पर नूलपुझा गांव के एक जंगल के किनारे के इलाके में भी एक घटना हुई थी. जहां जंगली हाथी के हमले में एक 45 साल के व्यक्ति मौत हो गई थी. कुछ ही दिनों में हाथियों के हुए दो हमलों की घटनाओं से हड़कंप मच गया. वहीं, जंगल क्षेत्र के लोग फिर दहशत में आ गए.