ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी. ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए. जानकारी के मुताबिक, सात डिब्बे पलट गए, चार डिब्बे रेल बाउंड्री के बाहर चले गए. कुल 15 बोगी बेपटरी हुए हैं. इस दर्दनाक हादसे की हर अपडेट्स के लिए पेज रिफ्रेश करते रहें...
- इस दर्दनाक हादसे में 237 लोगों की मौत और 900 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. इससे पहले 50 फिर 70 यात्रियों की मौत की जानकारी आई थी, देर रात यह संख्या बढ़कर 120 तक पहुंची थी. साथ ही 350 से अधिक जख्मी बताए गए थे. हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है.
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में 237 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 लोग घायल हैं.
इससे पहले ओडिशा फायर सर्विसेज के डीजी सुधांशु सारंगी ने बताया था कि 'हमने 120 से अधिक शव बरामद किए हैं, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.'
. घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौत की संख्या बढ़ सकती है. फिलहाल राहत-बचाव के लिए प्रशासन के साथ एनडीआरएफ की 5 टीमें जुटी हैं.
- ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि करीब 50 एंबुलेंस को लोगों को ले जाने के लिए लगाया गया है. लेकिन घायलों की संख्या बहुत ज्यादा है. इसलिए घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसें जुटाई जा रही हैं.
- मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं. इसके अलावा 600-700 रेस्क्यू फोर्स के जवान काम कर रहे हैं. यह रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर चलेगा. सभी अस्पताल सहयोग दे रहे हैं. हमारी तत्काल चिंता पीड़ितों को बचाने की है.
- हादसे में कुल तीन ट्रेनों की टक्कर हुई है. जानकारी के मुताबिक SMVB-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हुई है. सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई, उसके बाद मालगाड़ी कोरोमंडल से जा टकराई.
- रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव कल हादसे वाली जगह पर जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने मुआवजे का ऐलान कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मृतकों के परिवरों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से जख्मी लोगों को ₹2 लाख और मामूली रूप से जख्मी लोगों के लिए ₹50,000 का ऐलान किया गया है.
Distressed by the train accident in Odisha. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to Railway Minister @AshwiniVaishnaw and took stock of the situation. Rescue ops are underway at the site of the mishap and all…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2023
रेल हादसे पर राष्ट्रपति ने जताया दुख
रेल हादसे को लेकर राष्ट्रपति ने भी दुख जताया है. भारत के राष्ट्रपति की ओर से, ट्वीट में कहा गया कि 'ओडिशा के बालासोर में एक दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. मेरा हृदय शोक संतप्त परिवारों के लिए दुखी है. मैं बचाव कार्यों की सफलता और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.'
- राज्य सरकार बचाव कार्यों के लिए मौके पर जनरेटर और रोशनी की व्यवस्था कर रही है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंत्री प्रमिला मल्लिक और विशेष राहत आयुक्त को दुर्घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने का निर्देश दिया है.
हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- यह जानकर हैरानी हुई कि पश्चिम बंगाल से यात्रियों को ले जा रही शालीमार-कोरोमंडल एक्सप्रेस आज शाम बालासोर के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई और बाहर जाने वाले हमारे कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
हम अपने लोगों की भलाई के लिए ओडिशा सरकार और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ समन्वय कर रहे हैं. हमारे आपातकालीन नियंत्रण कक्ष को तुरंत 033- 22143526/22535185 नंबर के साथ सक्रिय कर दिया गया है. बचाव, और सहायता के लिए सभी प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.
हम ओडिशा सरकार और रेलवे अधिकारियों के साथ सहयोग करने और बचाव कार्यों में सहायता के लिए 5-6 सदस्यों की एक टीम मौके पर भेज रहे हैं. मैं मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से लगातार स्थिति की निगरानी कर रही हूं.
दक्षिण रेलवे, चेन्नई डिवीजन ने जारी के हेल्पलाइन नंबर
बालासोर ट्रेन हादसे के बाद लोगों के सहायता के लिए दक्षिण रेलवे, चेन्नई डिवीजन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
बालासोर ट्रेन दुर्घटना - दक्षिण रेलवे - चेन्नई डिवीजन हेल्पलाइन नंबर
दक्षिण रेलवे - चेन्नई मंडल हेल्पलाइन नंबर
1) कॉमर्शियल कंट्रोल में सेंट्रल हेल्पडेस्क- 044-25354771। 044-25330952 और 044-25330953
मोबाइल नंबर 9003061974
2) चेन्नई सेंट्रल स्टेशन: 044 25354148 और 044 25330714
3) काटपडी स्टेशन: 9498651927
4) जोलारपेट स्टेशन: 77080 61811
चेन्नई सेंट्रल, काटपाडी और जोलारपेट्टई स्टेशनों पर भी हेल्पडेस्क बनाए गए हैं.
कई ट्रेनों का बदला गया रूट, हुए डायवर्जन
ओडिशा के बालासोर में हुए इस भीषण रेल हादसे के कारण कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट भी किए गए हैं. ये ट्रेनें अपने डिपार्चर स्टेशन से यात्रा की शुरुआत कर चुकी थीं. अब गन्तव्य तक जाने से पहले इन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है.
1. 15644 (कामाख्या-पुरी) जिसकी यात्रा 01.06.23 से शुरू हुई है. यह ट्रेन खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट की जाएगी.
2. 12508 (सिलचर-तिरुवनंतपुरम) जिसकी यात्रा दिनांक 01.06.23 से शुरू हुई है. इसे खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुडा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
3. 22504 (डिब्रूगढ़ - कन्याकुमारी) की यात्रा 01.06.23 से शुरू हुई है. इसे खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
4. 12820 (आनंद विहार-भुवनेश्वर) यात्रा दिनांक 02.06.23 को शुरू हुई है. इसे नेताजी एससी बोस जंक्शन गोमो-अनार-चांडिल-चक्रधरपुर-जरोली-नयागढ़ के रास्ते डायवर्ट की जाएगा.
5. 22812 (नई दिल्ली-भुवनेश्वर) यात्रा दिनांक 02.06.23 को शुरू हुई है. इसे गोमोह-अनार-चांडिल-चक्रधरपुर-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट की जाएगी.
6. 12876 (आनंद विहार-पुरी) यात्रा दिनांक 02.06.23 को शुरू हुई है. इसे राजबेरा ब्लॉक हट-बोकारो स्टील सिटी-पुरुलिया-चांडिल-सोंगारी-दंगोआपोसी-जरोली-नयागढ़ के रास्ते डायवर्ट की जाएगा.
7. 22612 (न्यू जलपाईगुड़ी - मद्रास) 02.06.23 को शुरू होने वाली इस ट्रेन को आसनसोल - अनारा - चांडिल - सोंगरी - राउरकेला - झारसुगुड़ा - संबलपुर - सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
8. 07047 (डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद) 02.06.23 को शुरू होने वाली इस ट्रेन को भट्टा नगर-खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट की जाएगी.
सीएम नवीन पटनायक ने की एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा
ओडिशा के बालासोर, बहनागा बाजार में शुक्रवार हुए रेल हादसे को लेकर सीएम नवीन पटनायक ने बड़ा ऐलान किया है. घोषणा के मुताबिक 3 जून को राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.इसलिए पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा. ओडिशा के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने इसकी जानकारी दी है.
तो क्या इस वजह से हुआ हादसा?
प्राथमिक सूचना के मुताबिक कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया है, जिससे पता चलता है कि ट्रेन की रफ्तार काफी ज्यादा थी. ट्रेन हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है लेकिन एक ही लाइन पर दोनों ट्रेनें आ गई थी. अब इसमें गलती किसकी है, इसकी छानबीन की जा रही है.