Railway Accident Caught On Camera: भारतीय रेलवे से हर रोज लोग बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं. यही कारण है कि रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ नजर आती है. यात्रियों की सुरक्षा और सहायता के लिए रेलवे कर्मचारी तैनात रहते हैं, लेकिन फिर भी कई बार यात्रियों की लापरवाही के चलते ही स्टेशनों पर दूर्घटनाएं हो जाती हैं. ऐसा ही एक मामला मुंबई के कांदिवली स्टेशन से सामने आया. यहां एक 26 साल के युवक की जल्दबाजी उसपर भारी पड़ गई.
मुंबई के कांदिवली स्टेशन पर उस वक्त लोग परेशान रह गए जब अजय सिंह नाम का 26 वर्षीय युवक चलती हुई लोकल ट्रेन पर चढ़ते हुए फिसल गया और इस दुर्घटना में युवक का दाहिना पैर ट्रेन के नीचे आ गया. इस घटना में युवक का पैर कट गया. बता दें, घटना बीते बुधवार की है. इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं कैसे एक युवक जल्दबाजी में चलती हुई ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करता है और अचानक पैर फिसल जाने से वो दुर्घटना का शिकार हो जाता है. आप नीचे इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज देख सकते हैं.
पुलिस अधिकारियों की मानें तो युवक के बाएं पैर में भी गंभीर रूप से चोटें आई हैं. फिलहाल युवक को इलाज के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें, पिछले हफ्ते ही इस युवक की सगाई हुई थी और बुधवार को ही वो मुंबई वापस लौटा था.