scorecardresearch
 

'ट्रेन टेढ़ी हो गई, लोग एक-दूसरे पर पड़े थे...', कोरोमंडल एक्सप्रेस से यात्रा करने वाली महिला की जुबानी

Train Accident: ओडिशा के बालासोर में बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई. इस हादसे में 70 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 350 लोग घायल हुए हैं. सुपरफास्ट ट्रेन तमिलनाडु के चेन्नई से पश्चिम बंगाल के शालीमार स्टेशन की ओर जा रही थी.

Advertisement
X
कोरोमंडल एक्सप्रेस से यात्रा करने वाली प्रत्यक्षदर्शी महिला की जुबानी.
कोरोमंडल एक्सप्रेस से यात्रा करने वाली प्रत्यक्षदर्शी महिला की जुबानी.

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई. इस हादसे में 70 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 350 लोग घायल हुए हैं. इसमें कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए. एक महिला ने हादसे का दर्दनाक मंजर बयां किया है. 

Advertisement

कोरोमंडल एक्सप्रेस से यात्रा करने वाली वंदना खटेड़ ने बताया, "मैं कोरामंडल से लौट रही थी. ट्रेन के वाशरूम से बाहर निकली तो देखा कि ट्रेन पूरी टेढ़ी हो गई. संतुलन बिगड़ने से मैं खुद को संभाल नहीं पा रही थी. सब सामन इधर-उधर हो गया था. लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरे पड़े थे. कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है. इसके बाद हम लोग बाहर निकलकर आए". 

इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया

जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल यात्रियों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है. इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए भेज दी गई है. ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि करीब 50 एंबुलेंस को लोगों को ले जाने के लिए लगाया गया है. 

Advertisement

रेलवे ने एक बयान में कहा, 'ट्रेन नंबर 12841 चेन्नई सेंट्रल से शालीमार जा रही थी. 2 जून दोपहर 3.30 बजे शालीमार के लिए रवाना हुई थी. शाम 8.30 बजे खड़गपुर डिवीजन में आने वाले बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. अप और डाउन दोनों ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

हावड़ा- 033 - 26382217

खड़गपुर- 8972073925, 9332392339

बालासोर- 8249591559, 7978418322

शालीमार (कोलकाता) - 9903370746

रेलमदद- 044- 2535 4771

'ओडिशा सरकार ने दिए निर्देश'

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) के कार्यालय ने बताया कि टीमों को दुर्घटनास्थल पर तलाशी और बचाव अभियान के लिए भेजा गया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मल्लिक और एसआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों को अभियान की निगरानी के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- बेपटरी हुईं 15 बोगियां, ट्रैक किनारे तड़पते लोग... ओडिशा ट्रेन हादसे की दर्दनाक तस्वीरें
 

ओडिशा सरकार मदद के लिए दुर्घटनास्थल पर जनरेटर और रोशनी की भी व्यवस्था कर रही है. 22 सदस्यों की पहली एनडीआरएफ टीम साइट पर पहुंच गई है और 32 और सदस्यों के शीघ्र ही आने की उम्मीद है. बालासोर के जिला मजिस्ट्रेट को भी निर्देश दिया गया है कि वे सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंचें और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करें.

Advertisement

ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बचाव अभियान में मदद के लिए ओडिशा सरकार और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ समन्वय कर रही है. बंगाल सरकार ओडिशा सरकार की सहायता के लिए पांच से छह सदस्यों की एक टीम भेज रही है.

 

Advertisement
Advertisement