ओडिशा के संबलपुर जिले में बुधवार शाम एक भैंस से टकराने के बाद एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने बताया कि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. और सभी यात्री सुरक्षित हैं. इस कारण 2 घंटे तक ट्रैक यातायात के लिए बाधित रहा.
भैंस की मौत
ईसीओआर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि झारसुगुड़ा-संबलपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के एक कोच के चार पहिए शाम करीब 6.25 बजे सरला-संबलपुर खंड पर पटरी से उतर गए, जब एक जानवर अचानक ट्रैक पर आ गया. हादसे में भैंस की मौत हो गई.
शुरू हुआ ट्रैक
संबलपुर के मंडल रेल प्रबंधक और उनकी टीम अवरुद्ध लाइन को साफ करने के संचालन की निगरानी के लिए मौके पर पहुंची. एक अधिकारी ने बताया कि ट्रैक को रात 8.35 बजे 30 किमी प्रति घंटे की कम गति से ट्रेनों की आवाजाही के लिए सही घोषित कर दिया गया.
आपको बता दें कि इसी साल जून में ओडिशा के बालासोर में भीषण बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था. यहां बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी की जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर होते ही दोनों ट्रेनें पलट गईं. इस हादसे में शनिवार तक 291 से अधिक लोगों की मौत हो हुई थी जबकि 382 लोग घायल हुए थे.
सीबीआई ने 6 जून से शुरू की थी जांच
ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 6 जून को अपने हाथ में ले ली थी. सीबीआई ने पहले ही इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली थी. जांच एजेंसी मामले में तब शामिल हुई, जब हादसे के बाद इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ साथ छेड़छाड़ करने का अंदेशा जताया गया था. यह सिस्टम ट्रेनों की स्थिति के बारे में जानकारी देता है. अधिकारियों को हादसे के पीछे इसमें तोड़फोड़ की भी आशंका थी.