scorecardresearch
 

रेलवे से लेकर फ्लाइट्स तक पर कोहरे का असर, दर्जनों उड़ानें और ट्रेनें लेट

एक तरफ लोग ठंड के कहर से परेशान हैं तो दूसरी तरफ कोहरे के चलते परिवहन व्यवस्था अस्त-व्यस्त चल रही है. कोहरे की मार का असर सड़क परिवहन से लेकर ट्रेन और फ्लाइट्स पर भी पड़ रहा है. हर दिन कई ट्रेनें रद्द की जा रही हैं या घंटों-घंटों देरी से चल रही हैं. वहीं, फ्लाइट्स पर भी मौसम का असर पड़ रहा है.

Advertisement
X
trains and flights late due to fog
trains and flights late due to fog

देश का करीब आधा हिस्सा ठंड के सितम से जूझ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हर दिन तापमान में गिरावट के नए रिकॉर्ड बना रही है. पहाड़ों पर जमाने वाली ठंड और मैदानी इलाकों में ठिठुरन ने लोगों का हाल बेहाल है. एक तरफ लोग ठंड के कहर से परेशान हैं तो दूसरी तरफ कोहरे के चलते परिवहन व्यवस्था अस्त-व्यस्त चल रही है.

Advertisement

कोहरे की मार का असर सड़क परिवहन से लेकर ट्रेन और फ्लाइट्स पर भी पड़ रहा है. हर दिन कई ट्रेनें रद्द की जा रही हैं या घंटों-घंटों देरी से चल रही हैं. वहीं, फ्लाइट्स पर भी मौसम का असर पड़ रहा है. जिसके चलते लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ रहा है. आज यानी 7 जनवरी को दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ने वाली लगभर 34 फ्लाइट्स अपने समय से देरी से उड़ीं. इसके अलावा देश के अन्य इलाकों से चलने वाली 12 फ्लाइट्स के समय में देरी हुई. यानी कुल 46 फ्लाइट्स खराब मौसम के चलते अपने समय से देरी से उड़ीं.

वहीं, रेलवे की बात की जाए तो कोहरे के चलते हर दिन ट्रेनों प्रभावित हो रही हैं. 7 जनवरी की ताजा जानकारी के मुताबिक, कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 32 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. 

Advertisement

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान शिमला, मसूरी, नैनीताल जैसे हिल स्टेशन से भी नीचे पहुंच चुका है. दिल्ली में कुछ जगहों पर पारा 2 डिग्री से भी नीचे लुढ़क गया है. सफरदरजंग में आज (शनिवार), 7 जनवरी को न्यूनतम तापमान 2.2°C, लोधी रोड पर 2.0°C जबकि रिज में 1.5°C रिकॉर्ड किया गया है. आयानगर इलाके में बीते दिन यानी 6 जनवरी को न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, मौसम को लेकर मानक माने जाने वाले सफदरजंग केंद्र में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रहा.

Advertisement
Advertisement