Dense Fog in North India: पूरा उत्तर भारत ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. दिल्ली-एनसीआर में आज, 9 जनवरी को विजिबिलिटी बेहद कम है. राष्ट्रीय राजधानी घने कोहरे की आगोश में है. कोहरे से यातायात प्रभावित हो रहा है. एक तरफ सड़कों पर जहां गाड़ियां रेंग रही हैं तो वहीं ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी पड़ी है. कई शहरों में तो विजिबिलिटी शून्य हो गई है.
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में आसमान से जमीन तक कोहरे का असर दिखाई दे रहा है. कोहरे की चादर की वजह से सड़कों पर गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो रहा है. दिन चढ़ने के साथ भी उत्तर भारत के राज्यों में कोहरे (Fog) का सितम कम होता नहीं दिख रहा है. जिसकी वजह से कई रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से कई घंटे देर से चल रही हैं. दिल्ली और पंजाब से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार तक में घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिल रहा है.
#WATCH | Thick layer of fog covers the national capital this morning lowering visibility. Visuals from South Moti Bagh, Delhi pic.twitter.com/6cTn2QSP0T
— ANI (@ANI) January 9, 2023
राष्ट्रीय राजधानी में विजिबिलिटी (Low Visibility) कम होने के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI Delhi Airport) पर आज, 9 जनवरी 2023 की सुबह 9 बजे तक के अपडेट के मुताबिक करीब 25 उड़ानें लेट हैं. जबकि दिल्ली आने-जाने वाली उत्तर रेलवे (Northern Railway) की 29 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. बता दें कि आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली के सफदरजंग और पालम में 25 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई है.
Delhi | Flights delayed due to severe fog & cold in the national capital. Visuals from Delhi Airport.
— ANI (@ANI) January 9, 2023
Visibility is very low at the airport and the weather here is very cold, say passengers at Delhi airport pic.twitter.com/9gYQVVqZK0
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, सुबह 5.30 बजे पंजाब के बठिंडा, यूपी के आगरा, बरेली और लखनऊ में जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई इलाकों में भी जीरो दृश्यता रही. इसके अलावा अमृतसर में विजिबिलिटी 25 मीटर रिकॉर्ड की गई.
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रचंड ठंड और कोहरे से आज (सोमवार), 9 जनवरी को भी राहत मिलने की संभावना नहीं है. IMD ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज, 9 जनवरी 2023 के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ठंड और कोहरे की डबल मार झेल रही दिल्ली में विजिबिलिटी कम होने से जमीन से लेकर आसमान तक यातायात पर असर पड़ रहा है.
29 trains running late in the Northern Railway region due to fog. pic.twitter.com/x7j8dyVvN7
— ANI (@ANI) January 9, 2023
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों के भीतर मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद कम है. दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब, कोलकाता समेत देश के विभिन्न हिस्सों से आने-जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें देर से चल रही हैं. वहीं, दिल्ली की एक फ्लाइट को डायवर्ट भी किया गया है. हालांकि, अभी तक उड़ानें रद्द होने की खबर नहीं है.
(कुमार कुणाल और पॉलोमी साहा के इनपुट के साथ)