ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी की जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर होते ही दोनों ट्रेनें पलट गईं. इस हादसे में शनिवार तक 288 लोगों की मौत हो गई, जबकि 382 लोगों को इलाज चल रहा है, जबकि 793 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ के अलावा, स्थानीय पुलिस, रेलवे पुलिस की टीमों के अलावा जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर है. ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि करीब 50 एंबुलेंस को लोगों को ले जाने के लिए लगाया गया है लेकिन घायलों की संख्या बहुत ज्यादा है, इसलिए घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसें जुटाई जा रही हैं.
ओडिशा के बालासोर, बहनागा बाजार में शुक्रवार हुए रेल हादसे को लेकर सीएम नवीन पटनायक ने बड़ा ऐलान किया है. घोषणा के मुताबिक 3 जून को राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.इसलिए पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा. ओडिशा के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने इसकी जानकारी दी है.
ओडिशा फायर सर्विसेज ओडिशा के डीजी सुधांशु सारंगी ने बताया कि 'हमने 120 से अधिक शव बरामद किए हैं, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.'
ओडिशा के बालासोर में हुए इस भीषण रेल हादसे के कारण कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट भी किए गए हैं. ये ट्रेनें अपने डिपार्चर स्टेशन से यात्रा की शुरुआत कर चुकी थीं. अब गन्तव्य तक जाने से पहले इन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है.
1. 15644 (कामाख्या-पुरी) जिसकी यात्रा 01.06.23 से शुरू हुई है. यह ट्रेन खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट की जाएगी.
2. 12508 (सिलचर-तिरुवनंतपुरम) जिसकी यात्रा दिनांक 01.06.23 से शुरू हुई है. इसे खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुडा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
3. 22504 (डिब्रूगढ़ - कन्याकुमारी) की यात्रा 01.06.23 से शुरू हुई है. इसे खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
4. 12820 (आनंद विहार-भुवनेश्वर) यात्रा दिनांक 02.06.23 को शुरू हुई है. इसे नेताजी एससी बोस जंक्शन गोमो-अनार-चांडिल-चक्रधरपुर-जरोली-नयागढ़ के रास्ते डायवर्ट की जाएगा.
5. 22812 (नई दिल्ली-भुवनेश्वर) यात्रा दिनांक 02.06.23 को शुरू हुई है. इसे गोमोह-अनार-चांडिल-चक्रधरपुर-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट की जाएगी.
6. 12876 (आनंद विहार-पुरी) यात्रा दिनांक 02.06.23 को शुरू हुई है. इसे राजबेरा ब्लॉक हट-बोकारो स्टील सिटी-पुरुलिया-चांडिल-सोंगारी-दंगोआपोसी-जरोली-नयागढ़ के रास्ते डायवर्ट की जाएगा.
7. 22612 (न्यू जलपाईगुड़ी - मद्रास) 02.06.23 को शुरू होने वाली इस ट्रेन को आसनसोल - अनारा - चांडिल - सोंगरी - राउरकेला - झारसुगुड़ा - संबलपुर - सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
8. 07047 (डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद) 02.06.23 को शुरू होने वाली इस ट्रेन को भट्टा नगर-खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट की जाएगी.
बालासोर ट्रेन हादसे के बाद लोगों के सहायता के लिए दक्षिण रेलवे, चेन्नई डिवीजन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
बालासोर ट्रेन दुर्घटना - दक्षिण रेलवे - चेन्नई डिवीजन हेल्पलाइन नंबर
दक्षिण रेलवे - चेन्नई मंडल हेल्पलाइन नंबर
1) कॉमर्शियल कंट्रोल में सेंट्रल हेल्पडेस्क- 044-25354771। 044-25330952 और 044-25330953
मोबाइल नंबर 9003061974
2) चेन्नई सेंट्रल स्टेशन: 044 25354148 और 044 25330714
3) काटपडी स्टेशन: 9498651927
4) जोलारपेट स्टेशन: 77080 61811
चेन्नई सेंट्रल, काटपाडी और जोलारपेट्टई स्टेशनों पर भी हेल्पडेस्क बनाए गए हैं.
सामने आया है कि हादसे में ट्रेन संख्या है 12841 (कोरोमंडल एक्सप्रेस) कोच नंबर बी2 से बी9, ए1 व ए2 के कोच पलट गए. कोच नं. B1 और इंजन पटरी से उतर गए. कोच एच1 और जीएस कोच ट्रैक पर रह गए.
बालासोर में हुए रेल हादसे में अब तक 70 लोगों की मौत हो गई.
जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.डी. देवगौड़ा ने ट्वीट किया- ओडिशा के बालासोर के पास ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. मेरी प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने जान गंवाई है. मेरी कामना है कि उन घायलों की अच्छी देखभाल की जाए और आशा है कि उन सभी तक मदद पहुंचेगी जो अभी भी फंसे हुए हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी रेल हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान कर दिया है. पीएमओ इंडिया ने ट्वीट किया- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके अलावा जख्मी लोगों को 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा.
घटनास्थल पर 115 एंबुलेंस को मौके पर भेज दिया गया है. इसके अलावा आस-पास के जिलों से हल्के स्ट्रेचर मंगवाए गए हैं. वहीं बालासोर, भद्रक, मयूरभंज, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, भुवनेश्वर जिलों को बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना से सम्बद्ध निजी अस्पताल को दुर्घटनास्थल से आने वाले मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड्स तैयार करने के लिए कह दिया गया है.
ट्रेन हादस के कारण अब तक 3 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. वहीं 9 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा 6 ट्रेनों का रूट प्रभावित किया है.
रद्द हुईं:
पुरी से से आने वाली 12838 पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस, 18410 पुरी-शालीमार श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस और पुरी-भंजापुर स्पेशल को रद्द कर दिया गया है.
ट्रेनें डायवर्ट:
- 03229 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से वाया जाखपुरा-जरोली रूट से गुजरेगी.
- 12840 चेन्नई-हावड़ा मेल चेन्नई से जाखपुरा और जरोली रूट से गुजरेगी.
- 18048 वास्को डी गामा-हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस वास्को से जाखपुरा-जारोली रूट से गुजरेगी.
- 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस सिकंदराबाद से जाखपुरा और जरोली होते हुए गुजरेगी.
- 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरी से वाया जाखपुरा एवं जरोली रूट से गुजरेगी.
- पुरी से 18477 पुरी-ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-आईबी रूट से गुजरेगी.
- 22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस संबलपुर से वाया संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रूट से गुजरेगी.
- 12509 बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस बेंगलुरु से वाया विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा-टाटा रूट से गुजरेगी.
- तांबरम से 15929 तांबरम-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस वाया रानीताल-जारोली रूट से गुजरेगी.
आंशिक रूप से रद्द
- 18022 खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस खुर्दा रोड से बैतरणी रोड तक चलेगी. बैतरणी रोड से खड़गपुर तक रद्द रहेगी.
- 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस खड़गपुर बैतरणी रोड से खुर्दा रोड तक चलेगी. खड़गपुर से बैतरणी रोड तक रद्द रहेगी.
- 12892 भुवनेश्वर-बंगिरिपोसी एक्सप्रेस भुवनेश्वर से जाजपुर केओन्झार रोड तक चलेगी. जाजपुर के रोड से बंगीरिपोसी तक रद्द रहेगी.
- 12891 बांगिरिपोसी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस बंगिरिपोसी से जाजपुर केओन्झार रोड से भुवनेश्वर के लिए चलेगी. बांगिरिपोसी से जाजपुर के रोड तक रद्द रहेगी.
- 08412 भुवनेश्वर-बालासोर मेमू भुवनेश्वर से जेनापुर तक चलेगी. जेनापुर से बालासोर तक रद्द रहेगी.
- 18411 बालासोर-भुवनेश्वर मेमू बालासोर के भुवनेश्वर जाने के बजाय, जेनापुर से भुवनेश्वर के लिए चलेगी.
घटना स्थल पर एक राहत ट्रेन खड़गपुर से भेजी गई है. वह यात्रियों को लेकर वापस जसण्गी. वहीं फंसे यात्रियों को निकालने के लिए दोनों तरफ से बसों की व्यवस्था की गई है.
हादसे में कुल तीन ट्रेनों की टक्कर हुई है. जानकारी के मुताबिक SMVB-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हुई है. सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई, उसके बाद मालगाड़ी कोरोमंडल से जा टकराई.
ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दुख जताया. उन्होंने कहा- रेल दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिजनों के साथ है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
ओडिशा के डेवलपमेंट कमिश्नर ने बताया कि चूंकि दूसरी ट्रेनों को हादसे वाले रूट पर आने वाले जिलों में रोका है, इसलिए संबंधित कलेक्टरों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी यात्री सुरक्षित रहें. उन्हें कहा गया है कि जिन जगहों पर ऐसी ट्रेनें रुकी हों. वहां पानी, सफाई, सुरक्षा, भोजन समेत सभी सुविधाएं उन्हें उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की हृदयविदारक घटना से मन आहत है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति दे. दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
ओडिशा के स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि करीब 50 एंबुलेंस घटनास्थल पर हैं. मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम मौके पर हैं, जो एंबुलेंस और प्राथमिक उपचार का निर्देश दे रही हैं. इसक अलावा 50 डॉक्टरों को दूसरे जिलों से बुलवाया गया है. भुवनेश्वर और कटक के निजी अस्पताल भी मरीजों को भर्ती करने के लिए कह दिया गया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया- ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के दुखद समाचार से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि बचाव के प्रयासों के लिए आवश्यक सभी सहायता प्रदान करें.
बेपटरी हुईं 15 बोगियां, ट्रैक किनारे तड़पते लोग... ओडिशा ट्रेन हादसे की दर्दनाक तस्वीरें
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया- ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. बचाव अभियान जारी है. एनडीआरएफ की टीम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है. मैं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से बचाव प्रयासों में आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपील करता हूं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव कल हादसे वाली जगह पर जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने मुआवजे का ऐलान कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मृतकों के परिवरों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से जख्मी लोगों को ₹2 लाख और मामूली रूप से जख्मी लोगों के लिए ₹50,000 का ऐलान किया गया है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया- ओडिशा में हुआ ये दर्दनाक रेल हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं व्यथित कर देने वाला है. इस दुखद हादसे में जिन्होंने अपनों को खो दिया उन सभी परिवारों के प्रति में मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया- ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है.
कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार था आपका कोई जाननेवाला? इन हेल्पलाइन नंबर्स से लें अपडेट
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं. इसके अलावा 600-700 रेस्क्यू फोर्स के जवान काम कर रहे हैं. यह रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर चलेगा. सभी अस्पताल सहयोग दे रहे हैं. हमारी तत्काल चिंता पीड़ितों को बचाने की है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा- ओडिशा के बालासोर में एक दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. मैं बचाव कार्यों की सफलता और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
जानकारी के मुताबिक कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी से जोरदार टक्कर होने से सात डिब्बे पलट गए, चार डिब्बे रेल बाउंड्री के बाहर चल गईं. कुल 15 डिब्बे पटरी से उतर गई हैं.
ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 30 यात्रियों की मौत, 179 जख्मी
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे को लेकर कहा- हमारी पहली चिंता जीवित लोगों की देखभाल करना है. मैं कल सुबह तक दुर्घटनास्थल पर पहुंच जाऊंगा.
बालासोर रेल हादसे के कारण रेलवे ने छह ट्रेनों को कैंसल कर दिया है, जबकि पांच को दूसरे रूप पर भेज दिया है. पुरी एक्सप्रेस 12837, यशवंतपुर एक्सप्रेस 12863, संतरागाछी पुरी स्पेशल 02837, शालीमार संबलपुर 20831, चेन्नई मेल 12839 को रद्द कर दिया गया है.
- इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286
- हावड़ा: 033-26382217
- खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
- बालासोर: 8249591559, 7978418322
- कोलकाता शालीमार: 9903370746
- रेलमदद: 044- 2535 4771
- चेन्नई सेंट्रल रेलवे: 044- 25330952, 044-25330953 और 044-25354771
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि करीब 50 एंबुलेंस को लोगों को ले जाने के लिए लगाया गया है लेकिन घायलों की संख्या बहुत ज्यादा है. इसलिए घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसें जुटाई जा रही हैं.