scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर आर्मी कैंप पर हुए हमले में शहीद राइफलमैन को दी श्रद्धांजलि

डी लक्ष्मण के पार्थिव शरीर के मदुरै पहुंचने पर तमिलनाडु के वित्त मंत्री पीटीआर पलानीवेल त्यागराजन, एआईडीएमके के वरिष्ठ नेता आरबी उदय कुमार सहित रक्षा कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी है. यहां से शहीद लक्ष्मण की पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव टी पुडुपट्टी ले जाया जाएगा. सीएम एमके स्टालिन ने शहीद के परविार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.

Advertisement
X
शहीद राइफलमैन डी लक्ष्मणन की पार्थिव देह
शहीद राइफलमैन डी लक्ष्मणन की पार्थिव देह

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के परगल में आर्मी कैंप पर हुए हमले में शहीद हुए राइफलमैन डी लक्ष्मण (D Lakshmanan) का पार्थिव शरीर मदुरै पहुंच गया है. जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी गई है. डी लक्ष्मण इस आतंकी हमले में शहीद हुए तीन जवानों में से एक थे. 

Advertisement

डी लक्ष्मण के पार्थिव शरीर के मदुरै पहुंचने पर तमिलनाडु के वित्त मंत्री पीटीआर पलानीवेल त्यागराजन, एआईडीएमके के वरिष्ठ नेता आरबी उदयकुमार सहित रक्षा कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी है. यहां से शहीद लक्ष्मण की पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव टी पुडुपट्टी ले जाया जाएगा. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने डी लक्ष्मणन के शहीद होने पर दुख व्यक्त किया था और शहीद के परविार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी.

इस हमले में डी लक्ष्मण के अलावा दो और जवानों की शहादत हुई थी. जिसमें राजस्थान के झुंझुनू जिले के रहने वाले सुबेदार राजेंद्र प्रसाद (Subedar Rajendra Prasad) और हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले राइफलमैन मनोज कुमार भाटी (Manoj Kumar Bhati) के नाम शामिल है. इस दौरान दो आतंकियों को मार गिराने में सेना ने सफलता हासिल की थी.

बता दें, गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के परगल में आर्मी कैंप पर हमला हुआ था. दो आत्मघाती आतंकियों ने सेना के कैंप में घुसने की कोशिश की थी. दहशतगर्दों की गोलीबारी में सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे. लेकिन सेना ने दोनों आतंकियों को मार गिराया था. इस एनकाउंटर में आतंकियों से 2 एके 47 राइफल्स, 9 मैगजीन 300 राउंड और 5 ग्रेनेड बरामद किए गए थे. आतंकी साल 2016 के उरी जैसे हमले की फिराक में थे जिसे सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया था. जवानों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या में शामिल आतंकी लतीफ राठेर को मार गिराया. लश्कर ए तैयबा के कुल तीन आतंकी मारे गए थे. 

Advertisement
Advertisement