scorecardresearch
 

पूर्व सेना प्रमुख दिवंगत जनरल बीसी जोशी की पत्नी को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

पूर्व सेना प्रमुख दिवंगत जनरल बीसी जोशी की पत्नी मंजुला जोशी की याद में रविवार को श्रद्धांजलि सभा रखी गई. इस दौरान उनके पुत्र अक्षय जोशी ने अपनी मां को याद किया. उन्होंने कहा कि माताजी हर कदम पर पिताजी के साथ थीं.

Advertisement
X
श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत मंजुला जोशी को नम आंखों से याद किया गया
श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत मंजुला जोशी को नम आंखों से याद किया गया

पूर्व सेना प्रमुख दिवंगत जनरल बीसी जोशी की पत्नी मंजुला जोशी का दिल्ली में 16 नवंबर को निधन हो गया था. रविवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में उनकी श्रद्धांजलि सभा रखी गई थी. इस दौरान एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान समेत देश के कई गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

Advertisement

जनरल स्व. बीसी जोशी के पुत्र अक्षय जोशी ने श्रद्धांजलि सभा में अपनी माता को याद किया. नम आंखों से उन्होंने कहा कि माता जी ने हमेशा पिताजी का साथ दिया. वह हर कदम उनके साथ थीं. पिताजी के स्वर्गवास के बाद माताजी ने पूरे परिवार का ख्याल रखा और आखिरी समय तक उनका आशीर्वाद हमारे ऊपर बना रहा. 

मंजुला जोशी अपने बेटे के साथ दिल्ली में रहती थीं. उनके दो पुत्र हैं. अभय और अक्षय जोशी. मंजुला जोशी का जन्म 1945 को हुआ था. मंजुला जोशी का भी दिवंगत जनरल बीसी जोशी की तरह उत्तराखंड और पहाड़ के सरोकारों से बेहद लगाव था.

वहीं, दिवंगत जनरल बिपिन चंद्र जोशी का भारतीय सेना का प्रमुख रहते 19 नवंबर 1994 को 58 साल की आयु में निधन हो गया था. नई दिल्ली स्थित सैन्य अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली थी. वह 1995 में सेवानिवृत्त होने वाले थे. लेकिन हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गई थी. वह भारतीय सेना के एकमात्र चीफ हैं, जिनका निधन कार्यकाल के दौरान हुआ.

Advertisement
Advertisement