scorecardresearch
 

सनकी आशिक ने छात्रा को 14 बार घोंपा चाकू, आरोपी का शव भी ट्रैक पर मिला

त्रिची में एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने 11वीं की छात्रा पर चाकू से 14 बार जानलेवा हमला कर दिया. घायल अवस्था में छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, पुलिस जब आरोपी को तलाश रही थी को उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला.

Advertisement
X
छात्रा की हालत गंभीर.
छात्रा की हालत गंभीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक साल पहले आरोपी ने छात्रा को किया था किडनैप
  • जेल से बाहर आते ही छात्रा पर कर दिया हमला

तमिलनाडु के त्रिची में 11वीं कक्षा की छात्रा को एक तरफा प्यार में एक सनकी आशिक ने चाकू से 14 बार ताबड़तोड़ वार करके घायल कर दिया. बाद में पुलिस जब आरोपी को तलाशने लगी तो उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला.

Advertisement

हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय पीड़ित छात्रा अथीकुलम की रहने वाली है. वहीं, आरोपी युवक की पहचान केसवन निवासी पोथामेट्टुपट्टी के रूप में हुई. केसवन युवती का कई दिनों से पीछा कर रहा था. मंगलवार को जब छात्रा परीक्षा खत्म होने के बाद घर जा रही थी, तभी केसवन ने उसे रेलवे ओवरपास के नजदीक रोक लिया.

केसवन ने फिर बिना रुके छात्रा पर चाकू से 14 बार ताबड़तोड़ वार कर दिए. फिर मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने छात्रा को खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. लेकिन तभी पता चला कि आरोपी का शव भी किड़ पिसापट्टी रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला है. छात्रा ने परिजनों ने बताया कि आरोपी काफी समय से छात्रा के पीछे पड़ा था. छात्रा ने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया था, जिसके बाद जून 2021 को उसने छात्रा का अपहरण कर लिया था. इस मामले में वह जेल में भी रहा. हाल ही में रिहा होकर वह जेल से बाहर आया था.

Advertisement

उधर, करूर से कांग्रेस सांसद ज्योतिमणि ने छात्रा पर हुए इस हमले पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''मैं इस घटना को सुनकर बेहद हैरान हूं. 14 बार छात्रा पर चाकू से वार किया गया है. आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी ने पुलिस की 3 टीमें बनाई हैं.''

 

Advertisement
Advertisement