scorecardresearch
 

बीरभूम हिंसा पर बवाल के बीच बंगाल में TMC नेता के पति को गोली मारी

West Bengal Violence: बंगाल में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती नजर आ रही हैं. टीएमसी के पंचायत नेता की हत्या से शुरू हुए विवाद के बाद अब तक करीब दर्जन भर लोंगो की मौत हो चुकी है. बुधवार रात हुई वारदात नादिया जिले की है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल के नादिया जिले में हुई वारदात
  • लोगों को सड़क पर लहूलुहान मिला TMC नेता का पति

West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाएं थमती नहीं दिख रही हैं. बीरभूम में 8 लोगों को जिंदा जलाकर मारने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है कि अब नादिया जिले में एक TMC नेता के पति को गोली मार दी गई है. 

Advertisement

घटना बुधवार देर रात की है. पीड़ित का नाम सहदेव मंडल बताया जा रहा है. वह TMC का स्थानीय कार्यकर्ता था. सहदेव की पत्नी अनीमा मंडल बगुला ग्राम पंचायत नंबर-2 की सदस्य है.

स्थानीय लोगों को वह बुधवार रात लहूलुहान अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला. आसपास के लोग उसे लेकर बगुला के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. हालत खराब होने के चलते उसे कृष्णानगर, शक्ति नगर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

TMC नेता की हत्या के बाद शुरू हुई थी हिंसा

बता दें कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम में TMC के एक पंचायत नेता भादू शेख की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद 21 मार्च को पूरे जिले में हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में अब तक 8 लोगों की जलकर मौत हो चुकी है. इन लोगों के घरों को आग लगा दी गई थी, जिसमें वे जिंदा जलकर मर गए. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग घायल भी हो गए थे.

Advertisement

हिंसा की घटना के बाद पलायन शुरू हुआ

इस घटना के बाद भादू शेख के भाई नूर अली गांव से जाने की तैयारी कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस नेता भादू शेख की हत्या के बाद आगजनी की घटना जिस स्थान पर हुई है नूर अली का घर उसके ठीक सामने है.

नूर अली के साथ ही भादू शेख के दूर के रिश्तेदार खैरुल भी परिवार को गांव से बाहर निकलने में मदद कर रहे हैं. खैरुल ने अपने परिवार की दुर्दशा के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने बताया कि वह इस गांव में नहीं रहते हैं, वह सिर्फ परिवार को यहां से निकलने में मदद करने के लिए बाहर आए हैं.

Advertisement
Advertisement